अभी हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान अलिया ने कहा कि आपको इंडस्ट्री में होने के लिए किसी बड़े स्टार का किड होना नहीं बल्कि टैलेंट का होना बहुत ज़रूरी है जिससे आप इंडस्ट्री में बने रह सकते है.
इंडस्ट्री में रहने के लिए टैलेंट ज़रूरी:
- इंडस्ट्री में होने के लिए किसी बड़े सुपरस्टार का किड होना ज़रूरी नहीं है.
- मेरा मानना है कि इंडस्ट्री सिर्फ टैलेंट देखा जाता है.
- अगर आपके पास टैलेंट होगा तो आप एक्टर, कोरियोग्राफर या डायरेक्टर बन सकते है.
- अगर आपके पास टैलेंट नहीं है तो आप कही भी नहीं पहुँच सकते है.
- उन्होंने ये भी कहा कि अगर आपको पहले अवसर मिल भी जाये तो फिर क्या ?
- आखिर में लेकिन दर्शक ही आपको पसंद करते और आपकी फिल्म देखते है.
- अगर आप में टैलेंट है अच्छी एक्टिंग करने की तभी लोग आपकी फिल्में देखेंगे.
- उन्होंने ये भी कहा कि ये तब होता है जब आपने टैलेंट हो.
- इतनी कम उम्र में उन्होंने कितनी बड़ी बात कही है.
हाल में रिलीज़ हुई डियर ज़िन्दगी जिसमे उन्होंने शारुख खान के साथ काम किया था उसे लोगो ने बहुत पसंद किया. उनकी आने वाली फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया में वो वरुण धवन क साथ नज़र आयेंगी.