सूबे की राजधानी लखनऊ में कल गुरुवार से इंटरनेशनल चाइल्ड फिल्म फेस्टिवल शुरू हो गया है। कार्यक्रम का उदघाटन केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने किया था। फेस्टिवल का आयोजन लखनऊ-कानपुर रोड स्थित सीएमएस स्कूल के ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। इसमें 6 देशों के राजदूतों के अलावा देश-विदेश की फेमस चाइल्ड फिल्म इंडस्ट्री से कई जानी मानी हस्तियाँ शिरकत करेंगी।
कार्यक्रम के खास बिंदु:
कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की फिल्म बनाने वाले निर्माताओं को आम मंच उपलब्ध कराना है, जिससे वो फिल्म को बच्चों के लायक शिक्षाप्रद बनाने पर ध्यान दे सकें और देश व दुनिया के साथ सामंजस्य मिला सके। कार्यक्रम के खास बिंदु-
- कार्यक्रम का आयोजन सिटी मोंटेसरी स्कूल, लखनऊ द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
- यह कार्यक्रम 7 अप्रैल से 15 अप्रैल, 2016 तक चलेगा।
- समारोह लखनऊ कानपुर रोड स्थित सीएमएस स्कूल के ऑडिटोरियम में चल रहा है।
- 6 देशों के राजदूत होंगे शामिल।
नियम और शर्तें:
- फिल्म सभी उम्र के बच्चों के लिए होनी चाहिए।
- फिल्म बच्चों के आधार पर होनी चाहिए, फिल्म में किसी भी प्रकार की हिंसा और यौन शौषण सम्बन्धी सामग्री नही होनी चाहिए।
- फिल्म 1 जनवरी 2011 से 30 नवम्बर 2015 अवधि में बनी होनी चाहिए।
- फेस्टिवल में फिल्म की एंट्री कमेटी की जांच के बाद ही होगी।
- कार्यक्रम संयोजक फेस्टिवल के दौरान फिल्मों के प्रसारण सम्बन्धी समय में बदलाव कर सकते हैं।