जैकी चैन अपनी आने वाली फिल्म ‘कुंग फु योगा’ के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ पर आये. उनके साथ शो पर अभिनेता सोनू सूद भी आये. उन्होंने कपिल के शो पर सरे कंटेस्टेंट के साथ बहुत मस्ती की. इस फिल्म में जैकी चैन, दिशा पटानी और सोनू सूद मुख्य भूमिका में है.
फिल्म के प्रमोशन के लिए आये कपिल के शो पर :
- जैकी चैन अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल के शो पर आये.
- कपिल के शो पर उन्होंने डांस भी किया.
https://twitter.com/madhurap24/status/823465649926193153
- शो पर उनका स्वागत भारतीय अंदाज़ में किया गया.
- उन्होंने शो पर सारे को-स्टार के साथ डांस किया.
Megastar @EyeOfJackieChan to promote #KungFuYoga on The @KapilSharmaK9 show #jackiechanontkss @sonusood#Tkss 😊 #TheKapilSharmaShow 😂😊😂👑👑👑👑 pic.twitter.com/H16awJSm1f
— JITENDRA MOTIYANI 💞 (@JITENDRAm18) January 23, 2017
- उन्होंने एक्शन किंग कहा जाता है, लेकिन इस फिल्म में उन्होंने एक्टिंग के साथ डांस भी किया है.
- अभी कुछ दिनों पहले इनकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था.
- फिल्म के ट्रेलर को दर्शक बहुत पसंद कर रहे है.
- फिल्म में जैकी चैन को आप बिलकुल अलग अंदाज़ में देखेंगे.
- इस फिल्म में जैकी चैन दिशा पटानी के साथ रोमांस करते नज़र आयेंगे.
- शो टीवी पर अगले हफ्ते टेलीकास्ट होगा.
यह भी पढ़ें : बानी या रोहन, इस हफ्ते कौन होगा बिग बॉस के घर से बाहर!
यह भी पढ़ें : रिलीज़ हुआ अक्षय की फिल्म ‘जॉली एलएलबी-2’ का नया ट्रेलर!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें