साउथ व बॉलीवुड अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने कहा है कि अगर ‘बाहुबली 3’ फिल्म कभी बनती है. तो मैं उस फिल्म में जरुर काम करना चाहूँगीं. अगर निर्देशक एसएस राजामौली मुझे उसमें काम करने का मौका देते हैं. तो मैं उस फिल्म में अभिनय करने के लिए सब कुछ छोड़ दूंगी.
बाहुबली में अभिनय के लिए सब कुछ छोड़ सकती हैं काजल :
- काजल अग्रवाल ने कहा कि अगर फिल्म ‘बाहुबली’ का तीसरा पार्ट बनता है.
- अगर निर्देशक एसएस राजामौली मुझे इसमें काम करने का मौका देंगें.
- तब मैं इस फिल्म में काम करने के लिए अपने सभी काम छोड़ने को तैयार हूँ.
- हालांकि एसएस राजामौली ‘बाहुबली’ के तीसरे पार्ट को बनाने से इनकार कर चुकें हैं.
- काजल ने एक इवेंट में कहा था कि मैंने ‘बाहुबली’ में अभिनय नहीं किया.
- लेकिन मुझे इस फिल्म पर गर्व है जिसने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि पायी.
- साथ ही यह भी कहा कि मैं ‘बाहुबली’ के निर्देशक एसएस राजामौली से बहुत प्रभावित हूँ.
- जिन्होनें इतने बड़े बजट की फिल्म बनाने का जोखिम उठाया.
- जिनसे इस फिल्म को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली इस पर उन्हें भी गर्व है.
पहले बाहुबली के लिए काजल को चुना गया था :
- आपको शायद यह जानकार हैरानी होगी कि पहले इस फिल्म के लिए काजल को ही चुना गया था.
- जी हाँ! यह सच है ‘बाहुबली’ के लिए सबसे पहले काजल अग्रवाल को ही अप्रोच किया गया था.
- लेकिन एक अन्य फिल्म के कारण काजल ने इस फिल्म को साइन नही किया था.
- जिसका शायद बाद में काजल को भी काफी अफ़सोस हुआ होगा.
- लेकिन शायद काजल की किस्मत में यह फिल्म नहीं थीं.
- इसीलिए यह फिल्म किसी और की झोली में चली गयी.
- आज बॉलीवुड की फिल्म ‘बाहुबली’ सबसे बड़ी फिल्म बन गयी है.
- जिसका मुकाबला आज तक कोई फिल्म नहीं कर पायी है.
यह भी पढ़े :शाहरुख़ आलिया स्टारर फिल्म ‘डियर ज़िन्दगी’ टेक 3 हुआ रिलीज़!
यह भी पढ़े :आज है साउथ और हिंदी फिल्म जगत के अभिनेता कमल हासन का जन्मदिन!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें