दिल्ली : 63वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड का आयोजन मंगलवार को दिल्ली में किया गया इस मौके पर अमिताभ बच्चन को पीकू के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया तो वहीं बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनोट को तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने विजेताओं को सम्मानित किया।
राजधानी दिल्ली मे आयोजित 63वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड के नाम रहा। पीकू से लेकर तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, बजरंगी भाईजान, बाहूबली, बाजीराव मस्तानी और दम लगा के हइशा जैसी बड़ी कमाई करने वाली फिल्मों का अवॉर्ड समारोह में बोल-बाला रहा।
बिग बी को फिल्म पीकू में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, बेटी श्वेता नंदा के साथ मौजूद थे।
कंगना रनोट को तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
बेस्ट हिंदी फिल्म के लिए आयुष्मान खुराना की फिल्म दम लगा के हईशा को अवॉर्ड दिया गया। वहीं बाजीराव मस्तानी को बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट स्पोटिंग एक्ट्रेस, बेस्ट कोरियोग्राफर, बेस्ट कॉस्टयूम, बेस्ट सिनेमटोग्राफी कैटेगरी में अवॉर्ड दिया गया।
भारत कुमार के नाम से मशहूर मनोज कुमार को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया।
इस अवसर पर फिल्म और राजनीति की कई बड़ी हस्तियां मौजूद थी।