Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

कपिल शर्मा बोले कुछ वक्त चाहिये फिर करूंगा धमाके दार वापसी

कपिल शर्मा को लेकर हर दिन कोई ना कोई नई खबर सामने आ रही है. अगर देखा जाये तो कपिल शर्मा कॉमेडी शो लोगों को बहुत पसंद आता हैं. खबर के मुताबिक कपिल का एक नया शो विवादों में था, जो बुरी तरह फ्लॉप होने के कारण अभी बंद चल रहा हैं. लेकिन ये बात अभी स्पष्ट नही हुई हैं कि वों इस शो को जारी रखेंगे या नही.

क्या ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ की  जगह नया शो आयेंगा:

Kapil Sharma
Kapil Sharma

कपिल शर्मा को लेकर इन दिनों विवादों की खबरें जोरों पर हैं. हाल ही में शुरू हुए उनके शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ को एक महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया था और अब लगता है महज तीन एपिसोड के बाद नउनका शो ही बंद कर दिया गया है, क्योंकि अब उनके शो की जगह नया शो आने वाला है.

Kapil Sharma

कपिल शर्मा ने यह भी साफ कहा है कि फिलहाल वह आराम करना चाहते हैं उन्होंने कहा, ‘मैं काम की पूजा करता हूं मगर लंबे वक्त से मैं काम कर रहा हूं इसलिए अब मुझे फुर्सत के कुछ पल चाहिए ताकि मैं चंगा हो जाऊं. कपिल ने कहां, मैं अपने फैन्स से वादा करता हूं कि मैं जल्द ही उनके बिच वापस आऊंगा और उन्हें अन्तर इंटरटेन करूंगा.

Kapil Sharma

देशभर में कॉमेडी आइकन बन चुके कपिल शर्मा का करियर सबसे मुश्किल दौर में है. उनको लेकर तमाम तरह की चर्चा चल रही हैं की कपिल शर्मा की दिमागी हालत दिन पर दिन खराब होती जा रही है. खबरों की मानें तो डिप्रेशन की इस हालत में उन्हें हर दिन 23 गोलियां खानी पड़ रही हैं.

Kapil Sharma

आपको बता दें कि विवादित ट्वीट्स और फिर कथित तौर पर जर्नलिस्ट के साथ गाली गलौच का फोन कॉल वायरल होने के बाद से ही कपिल कॉन्ट्रोवर्सी में बने हुए हैं. उन्होंने एक एंटरटेनमेंट मैग्जीन के एडिटर और ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ की प्रोड्यूसर्स प्रीति सिमोस और नीति सिमोस के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है.

Related posts

वेब सीरीज लांच होने के पहले ही दिन सम्पूर्ण विश्व में ट्रेंड हुए विवेक ओबेरॉय!

Org Desk
7 years ago

If men had periods there would be no taxes on sanitary napkins: Richa Chadda

Minni Dixit
7 years ago

Thalapathy Vijay and Keerthy Suresh are heading to USA for shooting!

Kirti Rastogi
6 years ago
Exit mobile version