स्टार प्लस के सीरियल ‘क्या कसूर है अमला का‘ की लीड एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी अपने सीरियल के प्रमोशन के सिलसिले में लखनऊ आई. कानपुर में जन्मी पंखुड़ी अवस्थी ने बताया कि यह शो उनके लिए एक बड़ी ज़िम्मेदारी है.
‘यह शो एक बड़ी ज़िम्मेदारी’-
[ultimate_gallery id=”70104″]
- ‘क्या कसूर है अमला का‘ की लीड एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी ने कहा कि यह शो एक बड़ी ज़िम्मेदारी है.
- शो के बारे में बताते हुए पंखुड़ी अवस्थी ने कहा कि यह शो एक साहसी स्त्री अमला की कहानी है जिसके साथ बड़ा हादसा होता है जो उसकी ज़िन्दगी बदल देता है.
- हादसे के बाद अमला समाज की कठिन लड़ाई और बाधाओं का सामना करती है.
- अमला डर कर पीछे हटने से इनकार कर सामने आने वाली मुसीबतों का सामना करती है.
- यह शो दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देता है कि ‘क्या कसूर है अमला का’.
- यह शो हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला की हसीन वादियों में फिल्माया गया है.
- रणवीर सिंह, अनंता जोशी, राजेश खट्टर, अक्षय आनंद और कस्तुरी बनजम जैसे कलाकार भी इस शो का हिस्सा है.
- बता दें कि यह शो तुर्की शो ‘फातमागुल’ का रूपांतरण है.
- ‘क्या कसूर है अमला का‘ यौन उत्पीडन की शिकार स्त्रियाँ के साथ होने वाले व्यवहार के प्रति समाज की टूटती सहनशीलता का सन्देश देता है.
https://youtu.be/CzjNuVDES0E
यह भी पढ़ें: लखनऊ की रहने वाली है ‘बेबी डॉल’ सिंगर कनिका कपूर!
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड और टेलीविजन में सबसे छोटे कद के ये 5 कलाकार!