Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

तन्मय भट्ट को लेकर भारत रत्न लता मंगेशकर ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये जवाब

lata mangeshkar react to tanmay video

देश के महान बल्‍लेेबाज और भारत रत्‍न से नवाजे जा चुके सचिन तेंदुलकर और संगीत की दुनिया का सबसे बड़ा नाम लता मंगेशकर को लेकर अभी हाल ही में आईबी के एंकर तन्मय भट्ट ने एक वीडियाें बनाया था। इस वीडियों में तन्‍मय भट्ट इन दो महान हस्तियों केे गेटअप में नजर आये थे। उन्‍होने दोनो का बेेहद बेहुदा अदांज में मजाक उड़ाया था। उन्‍होंने सचिन के रूप में लता मंगेशकर को यहां तक कह दिया कि ये बुढ़िया आखिर कब तक ऐसे ही जिन्‍दा रहेगी।

पिछले कुछ दिनों से पूरे भारत में इस वीडियो का विरोध हो रहा था। आम गलियों से लेकर सियासी गलियारे तक, हर तरफ इसकी चर्चा हो रही थी। आम लोगो के बीच तनम्‍य की इस वीडियों को लेकर जो गुस्‍सा था वो साफ नजर आ रहा था। सोशल मीडिया पर लोग तन्‍मय की बुरी तरह आलोचना कर रहे थे। हर तरफ से यही खबरे आ रही थी कि  अभिव्‍यक्ति की आजादी के नाम पर किसी को भी इस तरह की बाते करने का अधिकार नही दिया जाना चाहिए।

गौरतलब है कि आम आदमी तो तन्‍मय की इस हरकत पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा था लेकिन जिन दो महानुभावों का मजाक बनाया गया था वो इस पूरे मसले पर कुछ नही बोले थे। जब इस मामले ने बेहद ज्‍यादा तूल पकड़ा तो लता मंगेशकर ने इस पूरे मसले पर अपनी चुप्‍पी तोड़ी और मुस्‍कुराते हुए कहा यह वीडियो नही देखा है और ना ही वो ये वीडियो देखना चाहती है। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं इसके बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती हूं। मैं नहीं जानती कि तन्मय भट्ट कौन है?’

आपको बताते चले कि लता मंगेशकर बहुत बड़ी हस्ती हैं और इस तरह की ओछी हरकत से उनकी छवि को जरा भी आंच नहीं पहुंचने वाली है। उन्‍होने अपनी जिन्‍दगी में इतनी इज्‍जत कमाई है कि कोई चाहकर भी उनकी इस कमाई को उनसे नही छीन सकता।

ये भी पढ़े AIB के फाउंडर तन्मय भट्ट के 7 ऐसे ट्वीट्स जिनके लिए उन्हें कभी माफ़ नहीं किया जा सकता

Related posts

‘कुंवारा है पर हमारा है’ , स्लैपस्टिक कॉमेडी की दुनिया में एक अपवाद है

Desk
7 years ago

Rajinikanth and Akshay Kumar’ 2.0’s trailer crosses 20 million views

UPORG Desk
6 years ago

Rajkummar Rao Receiving Offers Of Films One After Other, Signs Luv Ranjan’s Film

Sangeeta
7 years ago
Exit mobile version