Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

हिन्दी फिल्मों की मशहूर गायिका मुबारक बेगम का हुआ निधन

अपनी आवाज के दम पर लाखों लोगो को अपना दीवाना बनाने वालींं एक जमाने में देश की सबसे मशहूर गायिका रहींं मुबाकर बेगम का सोमवार रात लम्‍बी बीमारी के चलते 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वो पिछले कई सालों से एक लाइलाज बीमारी से जुझ रही थी। हिन्‍दी फिल्‍मों के कई बड़े सितारों ने मुबारक बेगम की मौत पर शोक प्रकट किया है।

गौरतलब है कि कल रात लगभग 9.30 बजे मुबारक बेगम का मुबई में जोगेश्‍वरी स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। उनके परिवार के एक सदस्‍य ने उनकी मौत की पुष्टि करते हुए क‍हा कि मुबारक बेग अब हमारे दरम्‍यान नही रही है। उनका स्‍वास्‍थ पिछले कई दिनों से लगातार बिगड़ता जा रहा है जिसके चलते कल रात उनका इन्‍तेकाल हो गया है।

मुबाकर बेग ने गायिका के अपने कैरियर के दौरान कई हिन्‍दी फिल्‍मों के गानों को अपनी सुरीली आवाज से सजाया। उन्‍होने अपने कैरियर का आगाज रेडियों पर प्रसारित होने वाले एक कार्यक्रम से किया। उनकेे इस कार्यक्रम को काफी पसन्‍द किया गया। रेडियों पर सफलता हासिल करने के बाद जल्‍द ही मुबारक बेगम को 1950 में आई फिल्‍म ‘मधुमति’ के गानों को अपनी आवाज देने का मौका मिला।

फिल्‍मी गानों में उन्‍हे सबसे बड़ी सफलता 1961 में आई फिल्‍म ‘हमारी याद आयेगी’ से मिली। इस फिल्‍म में उनके जरिये गाया गया गाना ‘कभी तन्‍हाइयों में हमारी आयेगी’ को बेहद पसन्‍द किया गया। इस गाने के बाद उन्‍हे लगातार हिन्‍दी फिल्‍मों में गाना गाने के लिए ऑफर मिलने लगे। 1950 से लेकर 1960 के बीच उन्‍होंने सैकड़ो गानों को अपनी आवाज दी।

आज मुबाकर बेगम भले ही इस दुनिया को छोड़कर चली गई हो लेकिन वो अपने गानों के जरिये हमेशा दुनिया वालों को अपनी याद दिलाती रहेंगी।

Related posts

शाहरुख खान के साथ पहली फ़िल्म करने वाली इस ऐक्ट्रेस का दिखा नया अंदाज

Jyoti Sharma
6 years ago

मातृ रिव्यू : रवीना टंडन ने असल मायने में ‘माँ’ के किरदार को जीवंत कर दिखाया!

Nikki Jaiswal
7 years ago

मैच के मैदान में हुए विवाद पर अभिनेता शाहरुख खान अपराधी नहीं !

Manisha Verma
8 years ago
Exit mobile version