न्यूज़ीलैंड के केल्सर्टन क्युनिस्टी सेंटर में 25 दिसम्बर को लखनऊ की लोक गायिका कुसुम वर्मा मचाएंगी धूम.
नवाबों के शहर से रखती है ताल्लुख :
- लोकगायिका कुसुम वर्मा लखनऊ में रहती है.
- कुसुम वर्मा लखनऊ में सरकारी लेक्चरार हैं.
- अपने परिकल्पना संस्था के सदस्यों श्री रवीन्द्र प्रभात और डॉक्टर अनीता श्रीवास्तव के साथ .
- भारतीय संस्कृति, लोकगायन एवं लोक कला का प्रचार प्रसार करने कुसुम वर्मा न्यूजीलैंड जा रही हैं.
- सिटी ऑफ़ वेल्स के नाम से मशहूर शहर ऑकलैंड के केल्सर्टन क्युनिस्टी सेंटर 25 दिसम्बर को कुसुम वर्मा के लोक़ गीतों से गुजेंगा.
- हजारों दर्शको की उपस्थिति में कुसुम वर्मा के मधुर गीत गुजेंगे.
- केल्सर्टन क्युनिस्टी सेंटर में न्यूजीलैंड के भारतीय उच्चायुक्त श्री संजीव कोहली भी होंगे.
- न्यूजीलैंड के संस्कृत मंत्री श्री कँवलजीत सिंह, सांसद डॉ परमजीत परमार भी होंगे.
- वही लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के पूर्व वाइस चांसलर डॉ ओ पी सिंह.
- गोपियो इंटरनेशनल इन न्यूजीलैंड की अध्यक्ष सुमन कपूर और परिकल्पना संस्था के वीरेंद्र प्रभात जी होंगे.
- 25 दिसम्बर को जिसमे मालिक मोहम्मद जायसी की अवधी रचना पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत होगी.
- 31 दिसम्बर को लोककला की प्रदर्शनी हैमिल्टन शहर में होंगी.
- उस प्रदर्शनी में लगभग 45 चित्रों जिसमें करवाचौथ, विवाह चौक, हरछठ इत्यादि होंगे.
यह भी पढ़े : 19 दिसम्बर से पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों से हटा प्रतिबंध!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें