अपनी फिल्म ‘प्रेम ग्रन्थ’ की रिलीज़ के 25 साल पूरे होने पर किया फिल्म को याद माधुरी दीक्षित ने ।
माधुरी दीक्षित एक ऐसी अभिनेत्री है जिनका चार्म ऑडियंस के बीच दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। वह इस इंडस्ट्री में 37 साल से है और आज भी उनके फैंस उन्हें स्क्रीन पर देखना पसंद करते है। आज भी जब वह डांस करती है तो लाखो लोग उनकी अदाओं की दीवाने हो जाते है। माधुरी की फिल्म ‘प्रेम ग्रन्थ’ जो की साल 1996 में रिलीज़ हुई थी , फिल्म ने रिलीज़ के 25 साल पूरे कर लिए है। ऐसे में उन्होंने अपनी फिल्म को किया याद।
फिल्म के सेट से कुछ फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “एक आइकोनिक फिल्म बेस्ड ऑन अ सब्जेक्ट अहेड ऑफ़ इट्स टाइम। #25 इयर्स ऑफ़ प्रेम ग्रन्थ। “
फिल्म प्रेम ग्रन्थ को राजीव कपूर ने डायरेक्ट किया था और इसमें माधुरी दीक्षित और ऋषि कपूर लीड रोल में नजर आये थे। फिल्म में रेप के सब्जेक्ट को दिखाया गया था। फिल्म में अनुपम खेर, शम्मी कपूर और ॐ पूरी सपोर्टिंग रोल में नजर आये। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ़ैल हुई थी।
माधुरी कोविड से देश की लड़ाई में अपनी तरफ से काफी कुछ कर रही है। वह अपने सोशल मीडिया के माध्यम से ऑडियंस को अवेयर करती रहती है। अभी हाल ही में उन्होंने अपने फैंस के साथ एक वीडियो शेयर की थी जिसमे उन्होंने बताया कैसे लॉक डाउन के दौरान अपने आप को फिट और मोटिवेटेड रखे। इस से पहले उन्होंने एक वीडियो के माध्यम से शेयर किया था की इस लॉक डाउन में आपके घर में आपकी सेहत से जरुरी क्या क्या चीजे आवश्यक होनी चाहिए।
वर्कफ़्रंट पर, उन्हें आखरी बार फिल्म ‘कलंक’ में देखा गया था। अभी फिलहाल वह टेलीविज़न डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ में एक जज के रूप में नजर आ रही है।