बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशक महेश भट्ट से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले शख्स को एसटीएफ और लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
- आरोपी ने रुपये ना देने पर उन्हें गोलियों से भून डालने की धमकी दी थी।
- धमकी मिलने के बाद इसका मुकदमा मुम्बई में दर्ज करवाया गया था।
गोलियों से भूनने की धामकी
- एसटीएफ के मुताबिक, आलिया और महेश भट्ट के मामले में आरोपी संदीप साहू को गिरफ्तार किया गया है।
- उसने पिछले दिनों ये धमकी बबलू श्रीवास्तव के नाम पर दी थी।
- आरोपी ने महेश भट्ट को फ़ोन पर धमकी देते हुए कहा था कि 50 लाख रुपये दे दो नहीं तो तुम्हारी बेटी आलिया भट्ट को गोलियों से भून दूंगा।
- जिसके बाद एसटीएफ आरोपी की तलाश में जुटी थी।
खाते में रकम डालने को कहा था
- पूछताछ के दौरान पता चला कि संदीप साहू नाम के युवक ने बीती 26 फरवरी को महेश भट्ट को फ़ोन करके कहा था कि 50 लाख रुपये दे दो नहीं तो तुम्हारी पत्नी सोनी राजदान और बेटी आलिया भट्ट को ख़त्म कर दूंगा।
- आरोपी ने ये रकम लखनऊ की एक ब्रांच के खाते में डालने को कहा था।
- इसके बाद महेश भट्ट ने मुम्बई के जुहू पुलिस स्टेशन पर फिरौती के लिए कॉल का मामला दर्ज करवाया था।
एसटीएस ने शुरू की थी जांच
- हाईप्रोफाइल मामला होने के चलते एसटीएस ने जांच-पड़ताल करनी शुरू कर दी थी।
- कॉल डिटेल की जांच करने पर पता चला कि धमकी लखनऊ से दी गयी है।
- इसके अलावा आरोपी ने एसएमएस और व्हॉटशॉप के जरिये भी महेश भट्ट को धमकी दी थी।
- आरोपी संदीप साहू ने यूपी के चर्चित डॉन बबलू श्रीवास्तव के नाम से फिरौती मांगी थी।
- पड़ताल के दौरान सर्विलांस सेल की मदद दे एसटीएफ ने पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें