Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

सावधान इंडिया में दिखेंगे सरदार खान

manoj vajpayee in savdhan india

manoj vajpayee in savdhan india

मुंबई। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता मनोज बाजपेयी को धारावाहिक सावधान इंडिया की विशेष कड़ी के मेजबान के रूप में देखा जाएगा। लाइफ ओके पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक के इस स्पेशल एपिसोड में मनोज वाजपेयी ट्रैफिक पुलिस के जज्बे को सलाम करते नजर आएंगे।

मनोज वाजपेयी ने सावधान इंडिया की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे समाज में आज भी फैले मुद्दों को उजागर करने का ये एक बेहतरीन मंच है। हमारे जीवन में खास भूमिका निभाने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को सलाम करने का यह एक खास अवसर है। मुझे लगता है कि हम उनका उतना शुक्रिया अदा नहीं कर पाते हैं जितना वो हक़दार हैं।

मनोज वाजपेयी ने बताया कि उनके लिए इस शो की मेजबानी सम्मान की बात है। यह शो छोटे पर्दे पर असल जीवन की आपराधिक कहानियों का नाट्य रूपांतरण कर दिखाता है और समाज को जागरूक करने का काम करता है।

इस फिल्मस्टार की आगामी फिल्म का नाम ट्रैफिक है। इस फिल्म में मनोज वाजपेयी को एक ट्रैफिक हवलदार की भूमिका निभाते देखा जाएगा। यह फिल्म 6 मई को रिलीज होगी। इस फिल्म से मनोज वाजपेयी को बहुत उम्मीदें हैं और उन्हें आशा है कि एकबार फिर से मनोज वाजपेयी अपने बेहतरीन अभिनय से अपने चाहने वालों का दिल जीतने में कामयाब हो पाएंगे।

Related posts

कपिल के शो पर अपनी फिल्म को प्रमोट करने आई अनुष्का!

Nikki Jaiswal
8 years ago

Varun Dhawan, Shraddha Kapoor, Remo Dsouza are collaborating for the film Titled Street Dancer 3D

UPORG Desk
6 years ago

जूही चावला ने शेयर किया दंगल की सफलता की तस्वीर!

Nikki Jaiswal
8 years ago
Exit mobile version