हाल ही में मोदी द्वारा किये गए नोटबैन पर भोजपुरी के कई सिंगर्स ने इस पर भोजपुरी गाने बना दिए. भोजपुरी गानों को ज़्यादातर डबल मीनिंग लिरिक्स और अडल्ट सीन्स ने लिए जाना जाता है. भोजपुरी का ये गाना ‘लागल दिलवा पे चोट, बंद भइल हजरिया नोट’ यह गाना 9 नवम्बर को यू ट्यूब पर अपलोड किया गया था. इस गाने को अब तक करीब 7 लाख लोगों ने देखा है. फिल के इस गाने को निशा उपाध्या ने गाया है.
जानिये कुछ और गाने के बारे में :
- भोजपुरी सिंगर्स ने कई गाने नोटबैन पर बनाये है.
- भोजपुरी गाना ‘मोदीजी का आदेश भइल, कालाधन पानी में गइल’,’अब का करोगे पनसउवा हजारी, मोदी का फैसला पड़ा कालाधन पे भारी’.
- ये लाइन्स उन भोजपुरी गाने की है जो दिनों सोशल मीडिया साइट्स पर बहुत हिट हुए थे.
- इन गानों ने लोगों को बहुत एंटरटेन किया.
- इस तरह के कई गाने सोशल मीडिया साइट्स पर बहुत मशहूर हुए थे.
- मोदी की लहर सिर्फ भोजपुरी गानों में ही सुनने को नही मिला.
- बल्कि पंजाबी, हरयाणवी और राजस्थानी गानों में इसकी झलक दिखाई दी थी.
- वही हरियाणवी गाना ‘बजा दिया खुशियां का बाजा’.
- इस गाने को सोशल मीडिया पर करीब 5 लाख लोगों ने देखा है.
- राजस्थानी गाना ‘वाह रे मोदी जी कइ लहर चला दी रे’.
- इस गाने को सोशल मीडिया साइट्स पर 16 लाख हिट्स मिले थे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें