मीना कुमारी के बारे में वास्तव में कुछ प्रभावित था यद्यपि वह 38 साल की उम्र में एक बहुत ही जवान और तानाशाही मोहक उम्र में मर गई, ऐसा प्रतीत होता है कि वह 90 साल का जीवन व्यतीत कर गयी. उनकी खूबसूरती के चर्चे सभी करते थे वो 90 के दशक की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री थी. हर कोई उनकी खूबसूरती का कायल था. दर्शक उनकी फिल्मों को बेहद पसंद करते थे. उन्होंने इस समय भी हर किसी को अपना दिवाना बना रखा था.
कुछ इस तरह लता ने दी श्रद्धांजलि :
- लता मंगेशकर ने आज सोशल मीडिया पर उन्हें याद करके उनका एक गाना सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
- जिसके साथ ही उन्होंने बहुत ही भावुक मैसेज भी लिखा है.
- उन्होंने मैसेज में लिखा कि ‘आज मेरी प्रिय अभिनेत्री मीना कुमारी जी की पुण्यतिथि है वह हर एक किरदार को खूबी निभाती थी मेरी उनको श्रद्धांजलि’.
Aaj meri priya abhinetri Meena Kumari ji ki punyatithi hai.Wo har ek kirdaar ko khubi nibhati thi.Meri unko shraddhanjali.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) March 31, 2017
- आज उनके निधन को 45 साल हो गया है.
- 1972 में आई फिल्म फिल्म पाकीज़ा के रिलीज़ के कुछ ही सप्ताह बाद उनका निधन हो गया.
- वह इस फिल्म की भव्य सफलता भी नहीं देख पायी.
- आज भी मीना कुमारी का नाम कई चीजों के लिए पुकारा जाता है.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) March 31, 2017
- जैसे मेलोड्रामा, ट्रेजेडी, दर्द, अकेलापन यहां तक कि एक महान भारतीय महिला की छवि भी है.
-
एक लोकप्रिय बॉलीवुड कथा के अनुसार, मीना के पिता ने उन्हें एक अनाथालय के दरवाजे पर एक बच्चे के रूप में छोड़ दिया था.
-
कुछ समय बाद जब वह बच्चे को लाने के लिए गए तो अपने सदमे से लौट आया.
-
उन्होंने वहां पाया कि चींटियों उसके शरीर पर रेंग रही है.
-
मेहता ने कहा कि मेरा मानना है कि वह क्षण उसके अवचेतन मन में रह रहा था, वह एक दर्दनाक आत्मा थी.
- मीना कुमारी बहुत खुश मिज़ाज वाली व्यक्ति नहीं थी शायद यही कारण था कि वो फिल्मों में अपना दर्द बहुत ही बेहतरीन अदाकारी से दिखाती थी.
- वह भाग्यशाली थी कि उनकी भूमिकाओं में इस दुख को सराहा गया था.
- वह इतनी अच्छी तरह से इस भावना को समझती थी.