आगामी 12 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुपरस्टार ऋतिक रोशन की फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ (Mohenjo Daro) और बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी` अक्षय कुमार की फिल्म ‘रुस्तम’ रिलीज रही है। दर्शक बॉक्स ऑफिस पर दोनो ही फिल्मों के रिलीज़ होने का इंतजार भी कर रहे हैं मगर इसके पहले ही ऋतिक के फैंस के लिए एक अच्छी खबर आई है।
फिल्म की लागत पूरी (Mohenjo Daro) :
- इस फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही अपने सैटेलाइट राईट और दूसरे अधिकारों की नीलामी से 60 करोड़ की कमाई कर ली है।
- सूत्रों के अनुसार, प्रचार और विज्ञापन की लागत मिलाकर फिल्म का कुल बजट 115 करोड़ रुपये है।
- मगर सैटेलाइट राईट बेचकर सहित अन्य अधिकार बेचकर बाकी 15 करोड़ रुपये निर्माताओं ने कमा लिए हैं।
अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘शिवाय’ का ट्रेलर रिलीज !
- साफ़ है कि अब निर्माताओं को फिल्म की लागत वसूलने के लिए भारत में 45 करोड़ रुपये कमाने हैं।
- साथ ही विदेशों से 15 करोड़ रुपये कमाने की जरूरत है।
- सुपरस्टार ऋतिक रोशन भी इस बात को सुनकर बहुत खुश हैं।
- उन्होंने कहा कि मैं खुश हूं कि हमारी फिल्म अपने बजट के काफी बड़े हिस्से की कमाई रिलीज़ के पहले ही कर चुकी है
- अब हमें थियेटरों की कमाई से बाकी कमाई करने की ही जरूरत है।
यूलिया को दिया सलमान खान ने एक ख़ास तोहफा !
- अभिनेता हृतिक रोशन की इस फिल्म की भूमिका अन्य फिल्मों से काफी अलग है।
- हृतिक रोशन हमेशा से अपनी हर फिल्म में कुछ अलग ही करते आये हैं।
- मगर उनकी इस फिल्म का दर्शकों और उनके फैंस को लंबे समय से इंतजार है।
- इस फिल्म के जरिये हृतिक रोशन दूसरी बार निर्देशक आशुतोष गोवारिकर के साथ काम करने जा रहे हैं।
- कुछ सालों पहले आयी फिल्म ‘जोधा-अकबर’ में भी दोनों ने के साथ काम किया था।
- उस फिल्म में हृतिक के साथ मुख्य भूमिका में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने काम किया था।