Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

यूपी के मुजफ्फरनगर में लगा फिल्म शोरगुल पर बैन

भारतीय सिनेमा में तमाम ऐसी फिल्‍में रिलीज हो चुकी है जो अपनी रिलीज से पहले या बाद में धार्मिेक सस्‍ंंथा या किसी राजनैतिक पार्टी के निशाने पर आई है। याद कीजिये जब आमिर खान की फिल्‍म पीके रिलीज हुई थी तो इस फिल्‍म का किस तरह विरोध किया गया था। भारी विरोध के बावजूद इस फिल्‍म में भारतीय सिनेमा में एक रिकार्ड बनाया था।

अपनी रिलीज से पहले ही किसी सामाजिक या राजनैतिक संंस्‍था का विरोध झेलने वाली फिल्‍मों की लिस्‍ट में जल्‍द रिलीज होने वाली फिल्‍म शोरगुल का नाम भी जुड़़ गया है। ये फिल्‍म 24 जून को रिलीज होने वाली है। बीजेपी के विधायक संगीत सोम इस फिल्‍म को पहले ही अपना विरोध जता चुके है। ये फिल्‍म मुफ्फरनगर दंगो के ऊपर आधारित बताई जा रही हैै। कुछ हिन्दू संगठन इस फिल्म की रिलीज के खिलाफ कोर्ट भी चले गए है। संगीत सोम इस फिल्‍म के सम्‍बन्‍ध में ये कह रहे है कि इस फिल्‍म को कांग्रेस और सपा ने मिल कर बनवाया है।

रिलीज से पहले ही विवादों में आई ये फिल्‍म अब मुजफ्फरनगर में बैन हो गई है। मुज़फ्फरनगर सिनेमा एसोशियन कह रहा है कि उन्हें नुकसान का डर है इसलिए सभी सिनेमा मालिकों ने प्रशासन को फिल्म का प्रदर्शन ना करने की लिखित सहमति दी।

इस सम्‍बन्‍ध में इस फिल्‍म के निर्माता ने मीडिया को भेजे गये अपने प्रेस रिलीज में ये दावा किया कि प्रशासन ने कुछ दृश्‍यों को निहायत ही आपत्तिजनक बताते हुए निर्माता ने मीडिया को भेजे गए  फ़िल्म से सामाजिक सौहार्द्र को खतरा पैदा होने का डर बताया है। हालांकि मुज़फ्फरनगर के जिला अधिकारी ने इस मामले में कुछ भी बोलने से साफ़ इनकार कर दिया है।
फिल्म के सहनिर्माता व्यास वर्मा कहते हैं कि फिल्म किसी खास घटना पर आधारित नहीं है जो कभी उत्तर प्रदेश में घटी हो। फिल्म में जिमी शेरगिल, संजय सूरी, आशुतोष राणा प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

Related posts

Birthday Special: Anurag Kashyap is known as the finest director of Bollywood

Srishti Gautam
6 years ago

Popularise the Green: Avadh Bonsai Association

Shivani Arora
7 years ago

Aishwarya will be first Indian women to be felicitated at IFFM

Minni Dixit
7 years ago
Exit mobile version