अभिनेत्री मधुबाला की खूबसूरती के चर्चे सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड तक थे. इन्हें भारतीय फिल्मों की बेहतरीन अदाकारा माना जाता था. इनकी एक्टिंग के अलावा इनकी खूबसूरती के कई दिवाने थे. इन्होने अपने समय में कई फिल्मों में काम किया जिसमे इनकी एक्टिंग को बहुत सराहा गया था. इस अभिनेत्री का जन्म 14 फ़रवरी 1933 में हुआ और मृत्यु 23 फ़रवरी 1969 में हुई थी.
कई फिल्मों में किया काम :
- मधुबाला ने बॉलीवुड में फिल्म ‘बसंत’ से शुरुआत की थी.
- उनकी फिल्म ‘बसंत’ से प्रभावित होकर अभिनेत्री देविका रानी ने उनका नाम मुमताज़ से बदलकर ‘मधुबाला’ रख दिया.
- इस फ़िल्म मे उनके अभिनय के बाद उन्हें बेदाग खूबसूरती के लिए ‘सिनेमा की सौंदर्य देवी’ (Venus Of The Screen) कहा जाने लगा.
- फिल्में करने के कुछ साल बाद इन्होने किशोर कुमार से शादी कर ली.
- इस फिल्म के 2 साल बाद बांबे टॉकीज़ की फ़िल्म महल में उन्होंने अभिनय किया.
- महल फ़िल्म का गाना ‘आयेगा आनेवाला’ लोगों ने बहुत पसंद किया.
- बता दे कि इस अभिनेत्री को 12 वर्ष की आयु में गाड़ी चलाना आता था.
- मधुबाला को हृदय रोग था, जिसका पता 1950 में चल चुका था लेकिन इस बात को उन्होंने फ़िल्म जगत से छुपा रखा था.
- मधुबाला ने जीवन के आखिरी नौ साल बिस्तर पर बिताने पड़े.
- 23 फ़रवरी 1969 को मुंबई में बीमारी की वजह से 36 साल की उम्र में देहांत हो गया.
- उनके मृत्यु के २ साल बाद 1971 में उनकी आखिरी फ़िल्म जलवा प्रदर्शित हुई थी.
- हिन्दी फ़िल्मों के समीक्षक मधुबाला के अभिनय काल को स्वर्ण युग की संज्ञा से सम्मानित करते हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें