जब ऐसा लग रहा था कि कॉमेडियन भारती सिंह और उनके साथी हर्ष का नच बलिए 8 पर अच्छा सफ़र चल रहा था तो यहां बुरी खबर आई है कि इस कपल को डांस रियलिटी शो निकाल दिया गया है. एक हफ्ते पहले सभी जजों के दिलों को अपने डांस से जीतने के बाद अब वो शो से बाहर हो गए है.

मोहित सहगल और सनाया इरानी हुए सुरक्षित :

  • मंगलवार को नच बलिये 8 का एलिमिनेशन एपिसोड शूट किया गया.
  • यह सप्ताहांत के अंत में प्रसारित किया जाएगा.
  • डेंजर जोन में उनके साथ मोहित सहगल और सनाया इरानी भी थे लेकिन दर्शकों के वोट्स ने उन्हें शो में सुरक्षित कर दिया.
  • भारती और हर्ष, जिन्होंने नच बलिए 8 पर एक कपल के रूप में अपनी शुरुआत की.
  • शो पर उनकी एक महत्वपूर्ण यात्रा रही.
  • लोगों को हंसाने के लिए जानी जाती सभी जजों और दर्शकों को यह नहीं पता था कि वो लोगों को हंसाने के अलावा अच्छा डांस भी कर सकती है.
  • लेकिन उनके कोरियोग्राफरों के समर्थन के साथ, जोड़ी ने शो में अपने लिए एक नयी जगह बनाई.
  • नच बलिए 8 का दूसरा शूट मंगलवार की रात को हुआ, जो वाइल्ड कार्ड एंट्री एपिसोड था.
  • इसमें उत्कर्षा नाइक-मनोज वर्मा, प्रीतम सिंह-अमनजोत, मोना लिसा-विक्रांत, सिद्धार्थ जाधव-तृप्ती और आशका गोरियाडिया-ब्रेंट की वापसी देखी गई.
  • केवल एक ही कपल को शो के लिए एक वापसी टिकट मिलेगा.
  • जाहिर है, भारती और हर्ष ने शो में वापस आने से इनकार कर दिया.
  • इस शो में भारती और हर्ष को सबसे ज्यादा भुगतान किया गया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें