नवाज़ुद्दीन के आने वाली फिल्म हरामखोर ने सारे U/A सर्टिफिकेट पास कर लिए है फिल्म के निर्माता गुनीत मोंगा का कहना है कि सिर्फ अच्छी फिल्म बना देना ही काफी नहीं होता है.
जानिये फिल्म की कुछ ख़ास बातें :
- फिल्म हरामखोर एक शिक्षक और किशोरी छात्रा के बीच के प्रेम संबंधो की कहानी है.
- फिल्म में नवाज़ुद्दीन ने एक शिक्षक की भूमिका निभाई है.
- इस फिल्म की अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी ने किशोरी छात्रा की भूमिका निभाई है.
- गुनीत ने फेसबुक पर शेयर किया कि मैं आज बहुत खुश हूं, क्योंकि हमने छह महीने से चल रहे केस को जीत लिया है
- आखिरकार हमें U/A सर्टिफिकेट मिल गया है.
- फिल्म के निर्माता गुनीत ने ये भी कहा कि मैंने तीन सालों में इतना तो सीख ही लिया है.
- सिर्फ एक अच्छी फिल्म बना लेना ही काफी नहीं होता है.
- एक स्वतंत्र फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर चलाना बहुत ज़रूरी होता है.
- फिल्म हरामखोर में श्लोक शर्मा बतौर निर्देशक के तौर शुरुआत कर रहे है.
- इस फिल्म के कई सीन्स को दर्शाया जा चुका है.
- फिल्म हरामखोर ने 13वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ लॉस एंजेलिसका का अवार्ड भी जीता है.