भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता ओमपुुरी ने ना केवल हिन्दुस्तान की फिल्मों में सफलता का परचम लहराया है बल्कि वो कई विदेशी फिल्मों में भी अपने अभिनय का डंंका बजवा चुके है। उनकी पहचान एक ऐसे अभिनेता के रूप में है जिन्होने अपनी मेहनत और लगन केे बल पर फिल्मी दुनिया में अपने आपको स्थापित किया है।
साधारण तौर पर अभिनेता ओमपुरी देश की राजनीति को लेकर कोई भी बयान देते हुए बेेहद कम नजर आते है। लेकिन हाल ही में देश की राजनीति को लेकर उन्होने एक ऐसा बयान दिया है जिसको लेकर विवाद हो सकता है। एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान जब उनसे प्रधानमंंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होने कहा कि मोदी के अलावा देश के पास और कोई विकल्प नही है। देशवासियों को मोदी की गोद में बैठनेे के अलावा कोई भी चारा नही है।
हिन्दी फिल्मोंं के इस सीनियर अभिनेेता ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि देश ने पिछले दस सालों तक एक एेेसेे प्रधानमंंत्री को झेला जो कभी अपने अनुसार बोल ही नही पायेे। मनमोहन सिंह को दस सालों तक सोनिया गांंधी ने अपनी कठपुतली बनाकर रखा। सोनिया गांधी ने अपने बेटे राहुल गांधी को देश का प्रधानमंंत्री बनाने के लिए कांंग्रेस पार्टी के बेहद प्रतिभाशाली नेता प्रणव मुखर्जी को देश का राष्ट्रपति बना दिया। राहुल गांधी को कैसे देश का प्रधानमंंत्री बनाया जा सकता है। ना उनके पास राजनीतिक समझ है और ना ही वो ठीक से अपने विचार जनता के सामने रख पाते है।
आपको बताते चले कि ओमपुरी आजकल अपनी फिल्म प्रोजेक्ट मराठवडा के प्रमोशन के काम में लगे हुए है। ये फिल्म तीन जूून को रिलीज होने वाली है। उन्होने इस फिल्म को लेकर किसानों से अपील की है कि वो इस फिल्म को जरूर देखें। फिल्म में सूखे और गरीबी की मार से झेलते किसानों के साथ इस इलाके में जारी साहूकारी की समस्या को उठाया गया है।