अपने विवादित बयानों से सुर्ख़ियों में आये ओम स्वामी फिर से सुर्ख़ियों में बने रहना चाहते है. उन्होंने अब तक ऐसे कारनामे किया है जिससे लोग इन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं करते है. अब स्वामी ABVP को समर्थन करने उनके ऑफिस पहुंच गए वहां उन्होंने कहा कि मुझे abvp के साकेत बहुगुणा और सौरभ शर्मा ने मुझे बुलाया था.
मार्च में भाग लेने पहुंचे ओम स्वामी :
- उन्होंने बताया कि इस मार्च में शामिल होने के लिए साकेत बहुगुणा और सौरभ शर्मा ने मुझे बुलाया था.
- स्वामी ने कहा की उन लोगों ने मुझे इसका समर्थन करने के लिए बुलाया था.
- जब पत्रकारों ने उनसे कहा कि यहां तो स्टूडेंट का प्रोटेस्ट हो रहा है बाबा का यहां कोई काम नहीं.
- इस पर स्वामी ने कहा कि मैं राष्ट्रवादी हूं और मैं राष्ट्रीयवादियों का समर्थन करता हूं.
- वही उनके इस बयान के बाद स्टूडेंट्स ने ‘गो बेक’ के नारे लगाना शुरू कर दिया.
- एक स्टूडेंट ने ये भी बताया कि किसी ने भी स्वामी को निमंत्रण नहीं भेजा.
- स्टूडेंट ने ये भी कहा कि अगर किसी को इसका समर्थन करना है तो वो बाहर से करे.
- उन लोगों ने कहा कि इन्हें किसी ने भी नहीं बुलाया है वो राजनीति करने खुद आये है.