विवादों में घिरी रहें वाली संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ (padmavati official trailer) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. बता दें कि शूटिंग के बीच अब तक कई सारी दिक्कतों का सामना संजय लीला भंसाली को करना पड़ा है. कोल्हापुर में संजय की फिल्म के सेट पर आग लग गई थी और राजस्थान में जयपुर के जयगढ़ किले में चल रही शूटिंग के दौरान राजपूत करणी सेना ने सेट पर भंसाली की पिटाई कर दी थी.
खास समय पर रिलीज हुआ ट्रेलर (padmavati official trailer):
- संजय लीला भंसाली ने एक बार फिर इतिहास के पन्नों को फ़िल्मी परदे पर बड़ी ही सुन्दरता से संजोया है.
- फिल्म के ट्रेलर को देखकर लगता है कि जैसे चित्तौड़ के किले की ये पूरी कहानी बयान हो रही है.
- लेकिन आपको बता दें कि पद्मावती (padmavati official trailer) के ट्रेलर के रिलीज होने का समय फिल्म के लिए काफी खास है.
- संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ का ट्रेलर सोमवार दोपहर 01:03 बजे रिलीज किया गया
- ट्रेलर को इस वक्त यानी 01:03 पर रिलीज करने की खास वजह ये है कि साल 1303.
- बता दें कि साल 1303 में ही दिल्ली सल्तनत के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी ने चित्तौड़ को घेरना शुरू किया था.
शानदार लुक में दिखे फिल्मी कलाकार:
- बता दें कि रणवीर सिंह जहां अलाउद्दीन खिलजी के लुक में शानदार लग रहे हैं.
- वहीँ शाहिद कपूर राजा रतन सिंह के लुक में नजर आ रहे हैं.
- लेकिन जब बात पद्मवती (padmavati official trailer) की होती है, तो दीपिका पादुकोण का किरदार बड़ा ही बेहतरीन है.
- सच में ये संजय लीला भंसाली अपने दर्शकों के लिए इस फिल्म के जरिये ढेर डरा रोमांच लाने वाले हैं.
- बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती 1 दिसंबर को रिलीज होगी.
देखें पद्मावती का ट्रेलर:
ये भी पढ़ें, वीडियो: लड़की ने भीख मांगते हुए गया गाना, ‘सोनू निगम’ भी रह गए दंग
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें