भोजपुरी के मशहूर सिंगर पवन सिंह को मुंबई में दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन की और से आयोजित एक कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उनके साथ भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
दर्शकों को दिया पुरस्कार का श्रेय :
- भोजपुरी सिनेमा और गायकी के शिखर पर बैठे पवन सिंह को इस पुरस्कार को भोजपुरी फिल्म के विकास में उनका योगदान और अभिनय के लिए मिला है.
- मुंबई के अंधेरी वेस्ट के सेलिब्रेशन क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में पुरस्कार लेने के बाद पवन सिंह ने अपने इस पुरस्कार का श्रेय अपने फैन्स को दिया है.
- इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस पुरस्कार के लिए मैं अपने फैन्स को धन्यवाद करना चाहता हूं.
- पवन सिंह के साथ अभिनेत्री रानी चटर्जी को भी सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाज़ा गया.
- रानी चटर्जी फिल्म ‘ससुरा बड़ा पईसा वाला’, ‘देवरा बड़ा सतावेला’, ‘बंधन टूटे ना’, ‘रानी नं 786’ जैसी सुपरहिट फिल्म दे चुकी है.
- रानी एक मात्र ऐसी अभिनेत्री है जो अकेले अपने दम पर फिल्म को हिट बनाने की क्षमता रखती है.
- यह पुरस्कार पाकर रानी बेहद खुश नज़र आ रही थी.
- उन्होंने इसके लिए अपने फैन्स को धन्यवाद किया.
- इनके अलावा इस इवेंट में कई और कलाकार भी शामिल हुए थे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें