2016 में कई फिल्में महिलाओं पर बनी है जिन्हें लोग सारी ज़िन्दगी याद रखेंगे. इन फिल्मों में महिलाओं की भूमिका को काफी अच्छे से दर्शाया गया है.यह फिल्में महिलाओं पर आधारित है जो समाज में महिलाओं के प्रति रूढ़िवादी सोच को खारिज करने की कोशिश करती है.
जानिये कौनसी है वो फिल्में :
- सोनम कपूर की फिल्म ‘नीरजा’ में उन्होंने असल जिंदगी की नीरजा भनोट की भूमिका निभाई थी.
- उनकी यह फिल्म नीरजा भनोट की ज़िन्दगी पर आधारित बायोपिक थी.
- इस फिल्म की स्टोरी में प्लेन हाईजैक किये जाने के बाद नीरजा की बहादुरी को दिखाया गया था.
- उसके बाद आई फिल्म ‘नील बटे सन्नाटा’ में यह दिखया गया था कि ज़िन्दगी को जीने के लिए सपनो का जिंदा होना बहुत ज़रूरी होता है.
- अगर पूरी लगन के साथ कोई काम किया जाए तो वो ज़रूर पूरा होता है.
- नील बटे सन्नाटा एक ऐसी ही जिन्दा सपने को साकार करने की कोशिश है.
- उसके बाद अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘पिंक’ में समाज में लड़कियों के प्रति लोगों की राय दिखाई गयी है.
- जहां समाज में लोग ये राय बना लेते है कि अगर किसी लड़की के लड़के दोस्त है तो उन्हें अच्छे माना जाता है.
- समाज में किसी लड़की की छोटी ड्रेस से उसका करैक्टर को जज किया जाता है.
- फिल्म पिंक समाज में व्याप्त इन्ही रूढ़िवादी सोच को खारिज करती है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें