आमिर खान ने कहा कि उनकी फिल्म ‘PK’ का रिकॉर्ड फिल्म दंगल तोड़ सकती है. ‘PK’ का लाइफटाइम कलेक्शन 340.8 करोड़ था और दंगल का अब तक का कलेक्शन डोमेस्टिक 304.38 करोड़ है फिल्म दंगल को सिर्फ 36.42 करोड़ चाहिए फिल्म ‘PK’ का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए. उन्होंने इस बात की खबर सोशल मीडिया साइट पर दी है. डोमेस्टिक और ओवरसीज के बॉक्स ऑफिस में दंगल ने अब तक कुल 400 करोड़ से अधिक रूपए बटोर लिए है.
दंगल के अब तक का कलेक्शन :
- आमिर खान की फिल्म दंगल ने पहले दिन 29.78 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- फिल्म के दुसरे दिन फिल्म ने 34.82 करोड़ का कलेक्शन किया.
- रविवार को आमिर की फिल्म के कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
- आमिर की फिल्म ने तीसरे दिन 42 .35 करोड़ का कलेक्शन किया.
- फिल्म में चौथे दिन का कलेक्शन 24.48करोड़, पांचवें दिन 23.09करोड़.
- छठे दिन 21.46 और सातवे दिन 20.29 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- आंठवे दिन 18.59 करोड़, नौवां दिन 23.07 करोड़ और दसवें दिन 31.27 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- फिल्म दंगल ने अब तक के कलेक्शन के सभी रिकार्ड्स तो दिए है.
- उनकी यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है.
यह भी पढ़े : जन्मदिन विशेष: दीपिका पादुकोण मना रही आज अपना जन्मदिन!
यह भी पढ़े : प्यार अंधा नहीं है, रोमांस है: रितिक रोशन!