अक्षय के साथ था ऐसा रिलेशन (pooja batra):

  • बॉलीवुड (pooja batra) एक्ट्रैस पूजा बत्रा ने अभी हाल में ही अपना 41वां बर्थडे सैलिब्रेट किया है.
  • बता दें कि एक समय ऐसा था कि पूजा बत्रा बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक थी.
  • पूजा बत्रा का जन्म यूपी के फैजाबाद जिले में हुआ था.

https://www.instagram.com/p/BaiuTNBF89M/?taken-by=styloholics

  • बता दें कि पूजा ने भले ही बॉलीवुड में अपनी कोई खास पहचान नहीं बनाई हो.

https://www.instagram.com/p/BYhKJCRD-Nm/?taken-by=styloholics

  • लेकिन बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार को पहचान दिलाने में इनका अहम रोल है.
  • एक समय ऐसा भी आया था कि पूजा अपने और सुपर स्टार अक्षय कुमार के रिलेशन को लेकर चर्चा में थी.

https://www.instagram.com/p/BZRGbtNFJ6W/?taken-by=styloholics

  • बता दें कि बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली पूजा मॉडलिंग के दिनों में अक्षय कुमार को डेट कर रही थीं.
  • खबरों के मुताबिक अक्षय पूजा की वजह से पेज 3 जैसी पार्टियों में जाते थे.

https://www.instagram.com/p/BWs2fjyFIE5/?taken-by=styloholics

  • जहां बॉलीवुड के बड़े से बड़े डायरैक्टर और प्रोड्यूसर मवजूद रहते थे.
  • जिससे पार्टी में जाने की वजह से अक्षय की ऐसे लोगों से मुलाकात होने लगी और इन्हें फ़िल्में मिलने लगी.

https://www.instagram.com/p/BTngYDSlags/?taken-by=styloholics

  • लेकिन फेमस होने के बाद अक्षय और पूजा एक दूसरे से अलग हो गए.

अब हॉलीवुड में कर रही काम:

  • बता दें कि पूजा ने अभी हाल में ही अपनी कुछ हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया शेयर की हैं.
  • वहीँ भले ही पूजा बॉलीवुड में कुछ खास ना कर पाई हों, लेकिन अभी हाल में ये लंदन में हॉलीवुड प्रोजेक्टस में काम कर रही हैं.
  • जी हां पूजा इस समय अमेरिकी टीवी शो ‘लीथल वेपन’ में काम कर रही हैं.

ये भी पढ़ें, खुलासा: इस एक्ट्रेस ने बताया बॉलीवुड का काला सच

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें