बॉलीवुड में अपने मधुर गीतों से सबको मंत्रमुग्ध करने वाले संगीतकार आर.डी.बर्मन अब हमारे बीच नहीं है लेकिन आज भी उनकी आवाज़ हम सबके दिलों में जिंदा है.जिसे सुनकर आज भी लोगों में दिलों से एक ही आवाज़ निकलती है ‘चुरा लिया है तुमने जो दिल को’. उनका ये गाना उस समय का सुपरहिट गाना था. इनका जन्म 27 जून 1939 में और मृत्यु 4 जनवरी 1994 में हुई थी.
आज भी गूंजती है पंचम दा की आवाज़ :
- पंचम दा ने उस्ताद अली अकबर खान से सरोद वादन की भी शिक्षा ली थी.
- फिल्म इंडस्ट्री में आर.डी.बर्मन को लोग पंचम दा के नाम से जानते है.
- पंचम दा ने बहुत ही कम उम्र में गाने की शुरुआत की थी.
- उनकी पहली धुन ‘ए मेरी टोपी पलट के आ’ जिसे उन्होंने नौ वर्ष की उम्र में गाया था.
- इन्होने अपने करियर की शुरुआत की अपने पिता के साथ बतौर संगीतकार सहायक के रूप में की थी.
- इन्होने कई फिल्मों में जैसे ‘चलती का नाम गाड़ी’ और ‘कागज के फूल’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में गाना गाया था.
- बतौर संगीतकार उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1961 में फिल्म ‘छोटे नवाब’ से की थी.
- पंचम दा ने तीन सौ से ज्यादा फिल्मों में संगीत दिया है.
- 1980 में इन्होने गायिका आशा भोसले के साथ शादी कर ली थी.