Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

VIDEO: प्रिया से नीचे आ गए ‘फेसबुक CEO मार्क जुकरबर्ग’

priya prakash varrie instagram followers

सोशल मीडिया फेमस होने का एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है, जो किसी को भी रातों रात स्टार बना सकता है. जी हां ऐसा ही कुछ  वैलेंटाइन डे से पहले मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश के साथ हुआ है. जिनका आँख मारते हुए एक वीडियो वायरल होते ही  पूरी दुनिया भर में हड़कंप सा मच गया है. आज प्रिया प्रकाश का का दीवाना पूरा इंड‍िया हो गया है. सोशल मीडिया पर वायरल मलयालम फिल्म ‘उरु आदर लव’ के गाने ‘मानिक्य मलाराया पूवी’ में प्रिया ने अपने एक्सप्रेशन से खूब सुर्ख‍ियां बटोरी हैं, लेकिन अब इसकी वजह से प्रिया प्रकाश पर मुस्‍ल‍िम भावनाएं आहत करने का आरोप लग गया.

वहीँ अब प्रिया का आंख मारने वाले वीडियो के बाद अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसके बाद अब प्रिया ने फेसबुक के जन्मदाता मार्क फेसबुक CEO मार्क जुकरबर्ग को भी पीछे छोड़ दिया है. इस खबर ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा कर रख दिया है.

मार्क जुकरबर्ग को किया पीछे:

आपको बता दें कि अपनी आंखों के जादू से भारत के करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली मलयाली एक्‍ट्रैस प्रिया प्रकाश वॉरियर के दीवानों की संख्‍या और उनकी पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गई है कि सोशल मीडिया किंग मार्क जुकरबर्ग को भी प्रिया वॉरियर ने पीछे छोड़ दिया है.

priya
priya

मार्क के इंस्‍टा अकाउंट पर इस समय 4 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि प्रिया के इंस्‍टा अकाउंट पर पिछले कुछ दिनों के भीतर फॉलोअर्स की लाइन लग गई है और उन्‍होंने 4.5 मिलियन फॉलोअर्स के साथ मार्क जुकरबर्ग को पीछे छोड़ दिया है.

 

 

प्रिया प्रकाश पर दर्ज हुई थी FIR:

आपको बता दें कि जहां प्रिया इन दिनों पूरे देश के लोगों को अपना दीवाना बना रही हैं. वहीं को दीवाना अब प्र‍िया प्रकाश की मुश्‍क‍िलें भी बढ रही हैं. हैदराबाद में उनके ख‍िलाफ एफआईआर दर्ज की गई है उन पर मुस्‍ल‍िम भावनाएं भड़कने का आरोप है.

अभिनेत्री ने दी याचिका :

मलयालम एक्ट्रैस प्रिया प्रकाश वारियर के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज हुआ था. अब प्रिया ने अपने ऊपर दर्ज इस केस को खत्म करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. फिल्म के निर्देशक ओमर अब्दुल वहाब इस मामले में उनके साथ सह-याचिकाकर्ता हैं।

याचिका में प्रिया का कहना है कि मलयालम फिल्म ‘ओरु अडार लव’ के गाने ‘मनिक्या मलारया पूवी’ पर उठा विवाद किसी काम का नहीं है. ये गाना मालाबार क्षेत्र के मुस्लिमों का एक लोकगीत है. इसमें पैगंबर मोहम्मद और उनकी पत्नी खदीजा के प्रेम की तारीफ की गई है.

40 साल से केरल के मुसलमान इस गाने को खुशी खुशी गाते हैं. ये पूरा विवाद गैर मलयालम भाषी लोगों की समझ के कारण उपजा है. उन्होंने गाने का गलत अर्थ निकाला है.

PHOTOS: विद्या से ज्यादा हॉट उनकी ये छोटी बहन, सामने आई तस्वीरें

Related posts

रिलीज़ हुआ अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘परी’ का फर्स्ट लुक!

Nikki Jaiswal
8 years ago

बॉलीवुड की वो अभिनेत्रियां जिन्होंने शराब के नशे में पार की सारी हदे!

Nikki Jaiswal
8 years ago

रिलीज़ हुआ अमिताभ और यामी की फिल्म ‘सरकार-3’ का ट्रेलर!

Nikki Jaiswal
8 years ago
Exit mobile version