पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन से प्रियंका चोपड़ा नाख़ुश है. प्रियंका ने बैन करने की मांग अनुचित बताते हुए कहा कि सिर्फ कलाकारों को निशाना बनाने से बुरे परिणाम हो सकते हैं.
पाक कलाकारों के समर्थन में उतरी प्रियंका-
- उरी आतंकी हमले के बाद से लगातार पाक कलाकारों को टारगेट किया जा रहा है.
- बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए मीडिया के सामने अपने विचार रखे हैं.
- प्रियंका ने पाक कलाकारों सपॉर्ट करते हुए कहा, ‘किसी ने कहा है कि एक कलाकार का धर्म उसकी कला है’
- आगे उन्होंने कहा कि दो देशों के बीच चल रहे तनाव के लिए कलाकारों को जिम्मेदार नहीं है.
- प्रियंका ने इस मुद्दे पर कहा, ‘यह पेचीदा मामला है’.
- ‘भारत में हर प्रमुख राजनीतिक एजेंडे में सबसे पहले कलाकारों और अभिनयकर्ताओं को घसीट लिया जाता है.’
- ऐसा बिजनेसमेन, डॉक्टस या नेताओं के साथ क्यों नहीं होता है?
- प्रियंका चोपड़ा ने न्यूज चैनल से कहा, ‘मैं यह बता दूं कि मैं बहुत ज्यादा देशभक्त हूं.’
- पूर्व विश्व सुंदरी ने सवालिया लहजे में पूछा कि लोग असल मुद्दे को छोड़कर कलाकारों के पीछे क्यों पड़े हुए हैं? हम एंटरटेनमेंट कर रहे हैं और यह हमारा बिजनेस है.
- सरकार देश को सुरक्षित रखने के लिए जो भी कदम लेगी, मैं उसके साथ हूं.
- इस 34 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कलाकार लोगों ने कुछ बिगाड़ा है.