अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने इस बार अपनी होली न्यूयॉर्क में देसी अंदाज़ में सेलिब्रेट किया. उन्होंने एक चैट शो के दौरान जिमी फ़ॉलन के साथ जमकर होली खेली.
सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर :
- प्रियंका चोपड़ा ने अपनी होली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
- उन्होंने उस तस्वीर के साथ ये भी लिखा कि परिवार और टीम के साथ होली. मेरे घर में सभी सफेद चीज़े अब रंगीन है.
https://www.instagram.com/p/BRmFcCsAvbB/?taken-by=priyankachopra
- उन्होंने इस शो पर न ही सिर्फ टीवी होस्ट के साथ बल्कि टीम के सभी लोगों के साथ होली खेली.
https://www.instagram.com/p/BRmF6f9AiCl/?taken-by=priyankachopra
- उनके साथ टॉक शो के पूरी टीम ने बहुत एन्जॉय किया.
https://www.instagram.com/p/BRmND9NgHNE/?taken-by=priyankachopra
- प्रियंका ने इसके साथ ही कई और तस्वीरें भी शेयर की.
https://www.instagram.com/p/BRmNMtzAH5b/?taken-by=priyankachopra
- अभिनेत्री ने इस त्यौहार को अपने दोस्तों और परिवार के साथ मनाया.
Jimmy and @PriyankaChopra have an impromptu Holi celebration! #FallonTonight pic.twitter.com/NuWVzZi7y9
— The Tonight Show (@FallonTonight) March 14, 2017
- प्रियंका की जल्द ही हॉलीवुड फिल्म ‘बेवाच’ रिलीज़ होने वाली है.
This was so fun @jimmyfallon my fav part besides ur shocked face after I got u wit a big blob of face paint was @theroots playing #rangBarse
— PRIYANKA (@priyankachopra) March 14, 2017
- इस फिल्म में प्रियंका हॉलीवुड के सुपरस्टार ड्वेन जॉनसन और जॅक अफ्रॉन के साथ मुख्य भूमिका में है.
- बात दे कि उनकी आने वाली हॉलीवुड फिल्म एक टीवी शो पर आधारित है.
- उनकी यह फिल्म मई के अंत तक सिनेमाघरों में आएगी.
यह भी पढ़ें : तस्वीरें: टीवी अभिनेत्री जेनिफर विंगेट ने कराया बोल्ड फोटोशूट!
यह भी पढ़ें : रिलीज़ हुआ विद्या बालन की फिल्म ‘बेगम जान’ का ट्रेलर!