बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘पैडमैन’ में लीड रोल में नज़र आने वाली ऐक्ट्रेस राधिका आप्टे ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर करी जिसे देख कर हर कोई चौंक गया। पोस्ट की गई इस फोटो में राधिका के चेहरे पर एक छिपकली चिपकी हुई नज़र आ रही है।
तस्वीर देख राधिका के फैन ने उन्हें किया ब्लौक
शेयर की गई इस फोटो में ‘पैडमैन’ की लीड एक्ट्रेस राधिका आप्टे एक अजीब अंदाज़ में नज़र आ रही हैं, जैसे वो इस छिपकली को खाना चाहती हों।
इस फोटो को देखकर साफ ज़ाहिर होता है कि राधिका अपने चेहरे पर चिपकी हुई छिपकली की ओर जीभ निकाले हुए हैं, मानों जैसे उसे खाना चाहती हों। राधिका की इस फोटो को देखकर एक बार तो घिनौनी फीलिंग आती है लेकिन अगर इस फोटो को गौर से देखा जाए तो राधिका के चहरे पर बैठी ये छिपकली नकली है।
राधिका ने इस फोटो के कैप्शन में इसे फिल्म के Behind the scene बताया है। इनकी इस फोटो पर बहुत से फनी कमेंट्स पढ़ने को मिले।जिनमें से एक यूजर ने तो इस फोटो को देखने के बाद एक्ट्रेस को सीधा ब्लॉक करने का फैसला कर लिया है। और एक फैन ने लिखा है कि- ‘शायद आप पहली लड़की हो जो छिपकली देखने के बाद ऐसे रिएक्ट कर रही हो.’
‘पैडमैन’ की रिलीज़िंग डेट में हुआ बदलाव
जानकारी के मुताबिक राधिका आप्टे और अक्षय कुमार की रिलीज होने जा रही फिल्म पैडमैन की अब रिलीज़िंग डेट को बदल दिया गया है।
ये फिल्म पहले 25 जनवरी को रिलीज़ होने वाली थी पर अब संजय लीला भंसाली की विवादों से भरी फिल्म पद्मावत के चलते ‘पैडमैन’की रिलीज़िंग डेट को आगे बढ़ा कर 9 फरवरी कर दिया गया है।
फिल्म की टीम के इस कदम के लिए पद्मावत के निर्देशक संजय लीला भंसाली उनका आभार भी व्यक्त किया है। वरना इससे पहले बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों फिल्मों का क्लैश तय था।