Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

मुंबई: तोड़ा गया सुपरस्टार राजेश खन्ना का ‘वरदान आशीर्वाद’, बनेगी नयी इमारत!

बॉलीवुड के सबसे पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का कार्टर रोड बांद्रा में स्थित बंगला ‘वरदान आशीर्वाद’ तोड़ दिया गया है। इस जगह अब एक बिल्डिंग को बनाया जायेगा। बंगले के नए मालिक शशि किरण शेट्टी जो कि मंगलोर के रहने वाले हैं, वे इस जगह नया घर बनवाना चाहते हैं। शशि ने इस मकान को 2014 में खरीदा था।

बीएमसी के बिल्डिंग प्रपोजल डिपार्टमेंट के अनुसार शेट्टी ने इस काम के लिए पहले ही मंज़ूरी ले रखी है। बंगले के मालिक शशि के मुताबिक बंगले का स्ट्रक्चर 50 साल से भी पुराना है, यहाँ अब नयी बिल्डिंग बनायी जाएगी। शेट्टी ने इस बंगले को अगस्त, 2014 में 95 करोड़ में खरीदा था। बंगला करीब 6500 स्क्वायर फीट में फैला है। नए मालिक शेट्टी के अनुसार नयी बिल्डिंग तीन या चार मंजिला होगी। एक से दो महीने में कंस्ट्रक्शन का काम शुरू हो जायेगा, जिसे पूरा होने में करीब 18 महीने का समय लगेगा।

Rajesh Khanna's Bungalow

18 जुलाई, 2012 में राजेश खन्ना के निधन के बाद कानूनी रूप से यह बंगला उनकी बेटियों ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना के नाम था, जिसे बाद में अगस्त, 2014 को मंगलोर के शशि को बेच दिया गया था। राजेश खन्ना के आखिरी समय में उनकी लिव-इन पार्टनर अनीता आडवाणी ने भी इस पर अपना दावा किया था।

Related posts

लखनऊ में आये टीवी शो ‘दिया और बाती’ सीक्वल के कलाकार!

Sudhir Kumar
7 years ago

हैरान कर देने वाला है बेटी न्यासा का व्यवहार अपने पिता के साथ !

Manisha Verma
8 years ago

’88 साल का एक ऐसा चूहा’ जिसने पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना दिया

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version