साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने जीएसटी को लेकर राज्य सरकार से एक अपील की है। रजनीकांत ने राज्य सरकार से फिल्म उद्योग पर लगाए 30 प्रतिशत कर को वापस लेने की अपील की। गौरतलब है कि फिल्म उद्योग पर 28% जीएसटी के अतिरिक्त 30% टैक्स लगाने के विरोध में तमिलनाडु में वितरक तीन जुलाई से हड़ताल पर हैं।
यह भी पढ़ें… GST का असर, तमिलनाडु के सिनेमाघर 3 जुलाई से बंद!
हड़ताल के तीसरे दिन रजनीकांत ने किया ट्वीट :
- वितरकों की हड़ताल के आज तीसरे दिन आज रजनीकांत ने ट्वीट किया है।
- उन्होंने लिखा कि ‘तमिल फिल्म जगत के लाखों लोगों की रोजी रोटी को ध्यान में रखते हुए, मैं तमिलनाडु सरकार से हमारी याचिका पर गंभीरता से विचार करने का अनुरोध करता हूं।’
- बता दें कि जीकांत अभी ‘नियमित स्वास्थ्य जांच’ के लिए अमेरिका में हैं।
यह भी पढ़ें… रिलीज से पहले ‘इंदु सरकार’ देखना चाहते हैं कांग्रेस नेता!
बंद हैं 1000 सिनेमाघर :
- तीन जुलाई से वितरक हड़ताल पर हैं जिस कारण करीब 1000 सिनेमाघर बंद हैं।
- तमिल फिल्म निर्माता परिषद और दक्षिण भारतीय कलाकर संघ के वरिष्ठ अधिकारियों ने 3 जुलाई को थिएटरों के मालिकों एवं वितरकों के साथ मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी से मुलाकत की।
- इस बैठक में सकारात्मक परिणाम न निकलने पर उन्होंने विरोध प्रदर्शन जारी रखने का निर्णय लिया।
- लोकल टैक्स के अलावा, 100 रुपए से कम की टिकटों पर 18 फीसदी जीएसटी तय किया गया है।
- 100 रुपए के अधिक की टिकटों पर 28 फीसदी जीएसटी तय किया गया है।
Keeping in mind the livelihood of Lakhs of people in the tamil film industry, I sincerely request the TN GOVT to seriously consider our plea
— Rajinikanth (@rajinikanth) July 4, 2017
यह भी पढ़ें… जल ही गई सलमान की ‘ट्यूबलाइट’, छुआ 200 करोड़ का आंकड़ा!