बॉलीवुड एक्टर रणदीप हूडा ने चेन्नई में बैन हुए जल्लीकट्टू का समर्थन किया है. इसका समर्थन उन्होंने सोशल मीडिया साइट पर शेयर कर के किया है. इनके अलावा कई और सितारों ने जलिकट्टू का समर्थन किया है. अभी कुछ दिनों पहले एक्टर कमल हासन ने इस पर अपनी प्रतिकिया ज़ाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि अगर जल्लीकट्टू बैन हो सकता है तो बिरयानी क्यों नहीं.
Feel #Jalikattu is a sport & breeding selection #tradition #NotCruelity great 2 c #peacefulprotests 2 save culture👏 pic.twitter.com/TMjA9r7diz
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) January 19, 2017
बिरयानी भी बैन की जाए :
- आपको बता दे कि साल 2014 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा फसलों और खेती के उत्सव के दौरान.
- खेला जाने वाला खेल ‘जल्लीकट्टू’ को प्रिवेंशन ऑफ क्रूअलटी टू ऐनिमल ऐक्ट के तहत बैन किये जाने के बाद.
- इस बार चेन्नै एम् उत्सव से पहले दूसरी ही तरह से चर्चों की जा रही है.
- रविवार को किया गए प्रोटेस्ट के बाद, इस बहस में कमल हासन भी कूद चुके है.
- उन्होंने जल्लीकट्टू का समर्थन करते हुए कहा कि अगर ऐनिमल एक्टिविस्ट जल्लीकट्टू से इतने व्यथित है.
- उन्होंने कहा तो उन्हें एक कदम और आगे जाना चाहिए और बिरयानी को भी बैन कर देना चाहिए.
- कमल हासन ने बताया कि मैंने यह खेल खेला है.
- मैं कुछ उन गिने चुने कलाकारों में से हूं जो यह दावा कर सकते है कि उसने सांड को गले लगाया है.
- कमल हासन का समर्थन महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
- वह उस क्लास का प्रधिनिधित्व करते है को जल्लीकट्टू के असल फायदे और नुकसानों से अनजान है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें