बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने कुछ दिनो पहले काग्रेस पार्टी से सीधा पंगा लिया था। उन्‍होंने अपने एक ट्वीट मे कहा था कि कांग्रेस पार्टी हमारे देश को बाप का माल समझती है। नेहरू-गांधी परिवार को लेकर ‘चिंटू’ के ट्वीट के बाद दोनों पक्षों को ओर से एक-दूसरे पर निशाना साधा जा रहा है। कांग्रेस पार्टी की ओर से बॉलीवुड सुपरस्‍टार अमिताभ बच्चन को लेकर दिए गए बयान पर ऋषि कपूर ने नया ‘ट्वीट बम’  दागा है।

अब उन्‍होने अपनी फिल्‍म अमर अकबर एंथनी का एक पोस्टर लगाते हुए कहा है कि ‘अगर किसी तरीके से विनोद खन्ना को भी उलझा लें तो फिर वे लोग मिलकर अमर अकबर एंथनी गीत भी गा सकते हैं।’

गौरतब है कि इस पूरे विवाद की शुरूआत ऋषि कपूर के उस ट्वीट के साथ हुई थी जिसमें उन्‍होने नेहरू-गांधी परिवार पर देश के पुल-एयरपोर्ट-रोड आदि का नामकरण किए जाने पर सवाल उठाने से हुई। इसका जवाब में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इलाहाबाद के एक सुलभ शौचालय का निर्माण करवाया और इसका नामकरण ‘ऋष‍ि कपूर शौचालय’ पर किया।

कांंग्रेस पार्टी के नेताओं के जरिये इस तरह की बेइज्‍जती होने के बाद ऋषि कपूर भी भला कैसे चुप रहने वाले थे। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘मैं खुश हूं। कम से कम मैं किसी के कुछ काम तो आऊंगा। ये लोग (कांग्रेस समर्थक) किसी के काम के नहीं हैं। मुझे इस बात पर गर्व है कि सुलभ शौचालय का नाम मेरे नाम पर रखा गया है, मेेरे लिए ये एक सकारात्‍मक बात है क्योंकि यह फिलहाल प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी परियोजना है।’ इसके साथ ही ऋषि ने यह भी कहा कि वह नेहरू-गांधी परिवार के खिलाफ नहीं हैं, उन्‍हें दिक्‍कत सिर्फ उन लोगो से है जो गांंधी परिवार के नामों को भुनाने की कोशिश करते है। काग्रेस पार्टी के नेताओं को ये बात समझना पड़गी कि हिन्‍दुस्‍तान केवल उनका नही है।

READ ALSO-अभिनेता ऋषि कपूर ने गांधी परिवार पर निकाली अपनी भड़ास

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें