भारतीय सिनेमा के मशहूूर अभिनेता ऋषि कपूर को सुर्खियों में रहना बहुत अच्छी तरह आता है। अब वो गांंध्ाी परिवार की आलोचना करने की वजह से सुर्खिया बटोर रहे है।
सार्वजनिक स्थलोंं और सड़को का नाम गांधी परिवार के नाम पर रखने को लेकर फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर ने ट्विटर पर लिखा है कि ऐसा क्यो है कि ज्यादातर सार्वजनिक संपत्तियों का नाम गांधी परिवार के नाम पर है। ऐसा क्यों हे कि ज्यादातर सड़को और सरकारी इमारतों का नाम एक ही परिवार के नाम पर है। हर चीज गांधी फैमिली के नाम पर नहीं होनी चाहिए। मैं इससे सहमत नहीं, आपको भी इन बातों से सहमत नही होना चाहिए।
If roads in Delhi can be changed why not Congress assets/property ke naam? Was in Chandigarh wahan bhi Rajeev Gandhi assets? Socho? Why?
— Rishi Kapoor (@chintskap) May 17, 2016
ऋषि कपूर ने आगे लिखा है कि गांधी परिवार ने इस देश को अपने बाप का माल समझ रखा है। अब जब कांंग्रेस सत्ता में नही है तो तुरन्त गांधी परिवार पर कांग्रेस के रखे नामों को बदला जाये। बांद्रा वर्ली सी लिंक का नाम लता मंगेशकर या जेरआडी टाटा के नाम पर रखा जाये और इंदिरा गांधी एयरपोर्ट को भगत सिंह एयरपोर्ट बनाया जाये।
Change Gandhi family assets named by Congress.Bandra/Worli Sea Link to Lata Mangeshkar or JRD Tata link road. Baap ka maal samjh rakha tha ?
— Rishi Kapoor (@chintskap) May 17, 2016
गौरतलब है कि ऋषि कपूर उन अभिनेताओं में से है जो भारतीय राजनीति को लेकर बेबाक होकर अपनी राय देते है। इससे पहले उन्होने बीफ बैन को लेकर भी बेबाक होकर अपनी राय दी थी।