Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

शाराब पीकर ऋषि कपूर ने पत्नी के साथ की बदसलूकी

Rishi Kapoor used to get drunk with alcohol intoxicated wife.

कई फिल्मो में काम करने वाले ऋषि कपूर के बारे में कहा जाता हैं की ये कुछ गरम मिजाज के हैं. और ये अक्सर शराब पीते हैं. इतना ही नही बल्कि शराब के नशे मे वो अपनी वाइफ के साथ बदसलूकी भी कर चुके हैं इस बात का खुलासा खुद नीतू ने ही किया हैं.

ऋषि कपूर शराब के नशे में पत्नी के साथ बदसलूकी करने लगते थे, बचाते थे  राणवीर

Neetu Singh
Neetu Singh

कई फिल्मो में काम करने वाले ऋषि कपूर के बारे में कहा जाता हैं की ये कुछ गरम मिजाज के हैं. और ये अक्सर शराब पीते हैं. इतना ही नही बल्कि शराब के नशे मे वो अपनी वाइफ के साथ बदसलूकी भी कर चुके हैं इस बात का खुलासा नीतू खुद एक इंटरव्यू में कर चुकी हैं.

नीतू ने एक इंटरव्यू में ये बताया था कि जिस इतने बड़े परिवार की वो बहु हैं उस परिवार मे केवल एक शक्स हैं जो उन्हें उनके पति की बदसलूकी से उन्हें बचाता हैं और वो कोई और नही उनका ही बेटा राणवीर कपूर ही हैं.

नीतू का कहना हैं की कपूर खानदान का एक कायदा हैं कि कोई भी किसी कि लाइफ में कभी भी दखल नही देता हैं. और मेरे बेटे के शिव कपूर खानदान में ऐसा कोई भी नही हैं जो मेरी मदत के लिए आगे आयेगा और मेरा साथ देंगा.

उन्हों ने कहा की उन्हें ये बिल्कुल अच्छा नही लगता हैं की वो एक बेटे कों अपने पिता के खिलाफ खड़ा कर रहीं हैं. उनका कहना है की ऋषि एक बेहद अच्हे और जिम्मेदार पिता हैं.

नीतू ने बताया की चिंटू शराब पीते थे और शराब पीने के बाद वो अपना आपा खो देते हैं और उनके सामने जो कुछ भी होता हैं उसे तोड़ देते हैं और मेरे साथ बदसलूकी भी करते है.

उन्होंने बताया की रणवीर, मेरे साथ हो रही बदसलूकी को देखता था और अपने पिता को उनकी गलतियों बाता भी था जिससे वो अपनी गलती करना छोड़ दे. लेकिन चिंटू कोई भी बात न तो सुनने कि हालत में होते हैं और न ही कुछ समझने की स्थिति मे बल्कि रात कि बात वो सुबह तक भूल भी जाते है.

वही सुबह ऋषि का नॉर्मल बिहेवियर देखकर रणबीर को बहुत बुरा लगता था. ऐसे हालातों में रणबीर पिता से आमना-सामना करना तक पसंद नहीं करते थे.

Related posts

इस फिल्म से रानी मुखर्जी करेंगी बॉलीवुड में कमबैक!

Nikki Jaiswal
8 years ago

Mudda 370 J&K – A Gallant Effort By Rakesh Sawant (News Helpline Review – Rating 3.5)

Bollywood News
5 years ago

Varun And Shraddha To Make You Groove With Guru Randhawa’s ‘High Rated Gabru’!!

Sangeeta
7 years ago
Exit mobile version