बॉलीवुड इंडस्ट्री के बीते जमाने के सुपरस्टार ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर अपने बेबाक अंदाज को लेकर काफी लोकप्रिय हैं. ऋषि कपूर किसी भी घटना को लेकर अपनी राय सही मायनों में जाहिर करने से कभी नहीं चूकते हैं. इनके ट्विटर अकाउंट पर ऐसी कई ‘स्ट्रेट-फॉरवर्ड’ ट्वीट्स मिल जाएंगे. बॉलीवुड हो या पॉलिटिक्स, ऋषि अपनी बात हमेशा स्पष्टता से कहते हैं. जिसे लेकर अब ऋषि मुसीबत में आ गयें हैं.
ऋषि ने किया ट्वीट : ‘लोकतंत्र हुआ काले से सफेद’
- अभी हाल ही में दो बड़ी खबरों ने पूरी दुनिया को हिलाया हुआ है.
- तो ऐसे में ऋषि कपूर अपने विचार सोशल मीडिया पर जाहिर करने से कैसे पीछे रह सकतें हैं.
- मोदी ने भ्रष्टाचार और काले धन पर रोक के लिए 500 और 1000 के नोटों पर बैन लगाया है.
- अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनावों में हिलेरी क्लिंटन को हराकर डोनाल्ड ट्रम्प ने जीत हासिल कर ली है.
- ऐसी दो बड़ी घटनाएं जब एक ही दिन में सामने आई तो सभी लोग इस पर अपनी राय जाहिर करने में लग गयें.
- कहीं चुटकुले सामने आए तो कहीं लंबी-लंबी कहानियां.
- लेकिन ऋषि कपूर ने अपने एक लाइन के ट्वीट से सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है.
- जिसमें ऋषि ने लिखा है कि ‘इन पिछले दो दिनों में दुनिया के बड़े लोकतंत्र काले से सफेद हो गए!’.
In the last 2 days, two of the world's largest democracies have gone from black to white.
— Rishi Kapoor (@chintskap) November 10, 2016
- ऋषि ने इस ट्वीट से एक व्यंग्य मारा भारत के काले धन पर,जो मोदी जी के इस कदम की वजह से सफेद में तब्दील हो जाएगा.
- लेकिन इनका दूसरा इशारा था अमेरिका की तरफ जहाँ बराक ओबामा की जगह अब डोनाल्ड ट्रम्प राष्ट्रपति बनकर आए हैं.
- हालांकि ऋषि के हिसाब से यह कोई नस्लवादी टिप्पणी नहीं थी.
- फिर भी कुछ लोगों ने ऋषि के इस स्टेटमेंट पर कमेंट करते हुए कहा.
- कि खुद एक पब्लिक फिगर होते हुए उन्हें ऐसे स्टेटमेंट नहीं देने चाहिए.
यह भी पढ़े :फरहान अख्तर के घर से बाहर निकली अभिनेत्री श्रध्दा कपूर!
यह भी पढ़े :काले धन के खिलाफ मोदी के निर्णय की शाहरुख़ ने की तारीफ!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें