बॉलीवुड स्टार रितेश देशमुख का जन्म 17 दिसम्बर 1978 महाराष्ट्र के लातूर में हुआ था. रितेश एक राजनीतिक परिवार से है उनके पिता महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके चुके है. रितेश ने एक आर्किटेक्ट के तौर पर शुरुआत किया था.
जानिये कैसे आये बॉलीवुड इंडस्ट्री में :
- रितेश देशमुख की पहली फिल्म 2003 में ‘तुझे मेरी कसम’ जिसमे उन्होंने जेनेलिया के साथ काम किया था.
- उसके बाद उनकी फिल्म मस्ती आई उस फिल्म के बाद इन्हें पहचान मिली.
- इसके बाद लोग इन्हें जानने लगे और ये सफलता की बुलंदियों को छूने लगे .
- इन्होंने बॉलीवुड को कई सफल फिल्में क्या कूल है हम , मालामाल वीकली, एक विलन जैसी दी है.
- यह एक मराठी फिल्म ‘बलक पलक’ के निर्माता भी रहे है.
- फिल्म बलक पलक काफी हिट हुई थी उसके लिए इन्हें कई अवार्ड्स से नवाज़ा गया था.
- इन्हें बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी कई अवार्ड्स मिले है.
- 2005 में स्टार स्क्रीन फॉर बेस्ट कॉमेडियन का अवार्ड मिला था.
- 2006 में स्टार डस्ट फॉर बेस्ट सप्पोर्टिंग एक्टर का अवार्ड मिला.
- ऐसे कई अवार्ड्स इन्होंने अपने नाम किया है.
- रितेश को इंडस्ट्री में एक दशक से ज्यादा हो गया है.
- साल 2012 में रितेश ने जेनेलिया से शादी कर ली थी.
- आज उनके जन्मदिन पर हम उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देते है.