हिन्दी फिल्मों के रॉकस्टार रणबीर कपूर को आज जन्म दिन है। अपनी बेहतरीन ऐक्टिग और अपने मासूम चेहरे की बदौलत आज वो बेहद फेमस अभिनेताआें में से एक है। कई हिट फिल्मों में काम कर चुके रणबीर कपूर ने अपने कैरियर में काफी उतार चढ़ाव देखे है। उनकी कुछ फिल्में बाॅॅक्स आॅॅफिस पर बुरी तरह फ्लाॅॅप साबित हुई है।
हिन्दी फिल्मों केे स्टार रणबीर कपूर की जिन्दगी से जुड़ी कुछ खास बातें
- रणबीर का जन्म 28 सितम्बर 1982 को मुंबई में हुआ था.
- उनके पिता मशहूर एक्टर ऋषि कपूर, मां अभिनेत्री नीतू कपूर, परदादा पृथ्वीराज कपूर है।
- रणबीर का निक नेम ‘गंगलु ‘ है और उनके दादा ‘राज कपूर’ उन्हें इस नाम से पुकारा करते थे।
- हिन्दी फिल्मों के इस सुपर स्टार ने स्कूल की पढ़ाई ‘बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल‘ माहिम से की है।
- उसके बाद एक्टिंग की शिक्षा न्यूयॉर्क के ‘स्कूल ऑफ विजुअल आर्ट्स’ और ‘ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टिट्यूट ‘ से ली है।
- रणबीर ने साल 1999 में अपनी दसवी की पढ़ाई के बाद पापा के साथ उनकी डायरेक्टर के तौर पर पहली फिल्म ‘आ अब लौट चलें’ के लिए अमेरिका गए थे और पापा को असिस्ट भी किया।
- साल 2005 की संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘ब्लैक’ में रणबीर ने अस्सिटेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था।
इसे भी पढ़े- गायिका लता मंगेशकर का आज है जन्मदिन!
- संजय लीला बंसाली ने साल 2007 में रणबीर कपूर को अपनी फिल्म ‘सावरिया’ में लीड एक्टर के तौर पर कास्ट किया।
- उनके साथ इस फिल्म में सोनम कपूर और रानी मुखर्जी भी थे।
- रणबीर कपूर ने सन 2008 में आई फिल्म ‘बचना ए हसीनो’ से ने सैकड़ों दिलों को जीत लिया।
- इस फिल्म के बाद वो लड़कियों के बीच बेहद पापुलर हो गये।
- इस फिल्म के दौरान रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के बीच असल जिंदगी में भी इश्क हुआ।
- लेकिन एक साल के बाद दोनों के बीच ब्रेक अप हो गया।
- अपने फिल्मी करियर से सन्यास लेने के बाद रणबीर फुटबॉल कोच बनना चाहते हैं।
इसे भी पढ़े-‘फिल्म से ज्यादा एक अभियान है ‘पिंक’ :अमिताभ बच्चन
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें