Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

पहली बार किसी भारतीय ने जीता मिस्टर वर्ल्ड का खिताब

rohit khandelwal

हैदराबाद के रोहित खंडेलवाल ने वो कर दिखाया जो आजतक किसी भारतीय ने नही किया था। 26 साल के रोहित खंडेलवाल मिस्‍टर वर्ल्‍ड का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गये है। 19 जुलाई को साउथपोर्ट में हुए ग्रैंड फिनाले में रोहित ने 46 प्रतियोगियों को हराकर यह खिताब जीता है। 12 दिनों के तक चली इस प्रतियोगिता में पांच तरह की चुनौतियां थीं जिनमें से एक प्रतियोगिता में मिस्टर मल्टीमीडिया का खिताब भी उन्हें मिला।
पेशे से मॉडल और एक्टर रोहित खंडेलवाल को मिस्टर वर्ल्ड 2016 चुना गया है। रोहित इसके पहले छोटे पर्दे पर भी नजर  आ चुके हैं। उन्‍होने प्‍यार तूने क्‍या  किया जैसी सीरियल में अभिनय भी किया है। वो टेलीवीजन की दुनिया के मशहूर रियालिटी शो रोडीज का हिस्‍सा भी बन चुके हैंं। 26 साल के रोहित खंडेलवाल न सिर्फ पहले भारतीय हैं बल्कि पहले एशियाई हैं जिन्हें मिस्‍टर वर्ल्‍ड का ताज़ मिला है।
आपको बताते चले कि मिस्टर वर्ल्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर रोहित ने कहा है कि मैं मिस्टर वर्ल्ड 2016 बनकर सौभाग्यशाली और विनम्र महसूस कर रहा हूं। मैं अपने सभी प्रशंसकों और उन सभी को जिन्होंने मुझे आशीर्वाद दिए, को शुक्रिया करना चाहता हूं।

रोहित ने अपनी बात को आग बढ़ाते हुए कहा कि यह सिर्फ आपका प्यार और सपोर्ट ही है जिसने मुझे प्रेरणा दी और मैं मिस्टर वर्ल्ड 2016 का खिताब जीत सका। अब तक का सफर शानदार रहा। अब आगे क्या होता है… मैं यह देखने के लिए बेहद उत्सुक हूं।

Related posts

Suhana Khan beat the heat pic goes viral as she hits the pool

Ketki Chaturvedi
7 years ago

Anushka Sharma, Varun Dhawan Shoots For Sui Dhaaga In Bhopal

Ketki Chaturvedi
7 years ago

Bollywood Celebrities demand justice in Unnao, Kathua rape cases

Ketki Chaturvedi
7 years ago
Exit mobile version