कलाकार उम्र का मोहताज नहीं होता है. यह लखनऊ के विराद त्यागी कर सटीक बैठती है. उनकी अभिनय की विशेषज्ञता देखकर यकीन करना मुश्किल होता है कि उनकी उम्र केवल 7 साल है. एक किड्स एक्टिंग रियलिटी शो ‘सबसे बड़ा कलाकार’ के टॉप-10 में अपनी जगह बनाने वाले विराद त्यागी ने लखनऊ का नाम रोशन किया.
मिनी धमाका है विराद त्यागी-
[ultimate_gallery id=”71988″]
- ‘सबसे बड़ा कलाकार’ के टॉप-10 कलाकारों में से एक लखनऊ के विराद त्यागी का शहर में भव्य स्वागत किया.
- इस दौरान उनके मेंटर कामना पाठक भी उनके साथ रही.
- जज बोमन ईरानी, रवीना टंडन और अरशद वारसी ने विराद त्यागी को बिंदास बच्चे का खिताब दिया.
- विराद त्यागी में कई सारे कौशल है और उनकी शख्सियत सामाजिक है.
- विराद त्यागी ने राजनीति पर अपने परफॉरमेंस से दर्शकों का दिल जीता.
- लखनऊ के विराद त्यागी को ‘सबसे बड़ा कलाकार’ को टॉप-10 कलाकारों में चुना गया है.
- चुने गए सभी टॉप-10 कलाकार अपनी शानदार परफॉरमेंस से मंच पर धमाल मचाने के लिए तैयार है.
- इस शो के ऑडिशन में देश भर के 4-12 साल के बच्चों को उनके अभिनय प्रतिभा के आधार पर चुना था.
यह भी पढ़ें: मेरठ में PC ज्वैलर्स के लॉन्चिंग पर पहुंची यामी गौतम!
यह भी पढ़ें: नहीं रहे विनोद खन्ना, 70 साल की उम्र में हुआ निधन!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें