बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान ने उरी अटैक में शहीद हुए जवानों के प्रति सहानुभूति दिखाई है और यह कहा है कि पाकिस्तानी कलाकार यहां काम करेंगे कि नहीं, यह निर्णय सरकार का होना चाहिए।
किसी व्यक्ति विशेष को इस मुद्दे पर टिपण्णी करने का कोई हक नहीं है।
सरकार को तय करने दें :
- अभिनेता सैफ का मानना है की यह सरकार को तय करना चाहिए कि भारत में कौन काम करेगा कौन नहीं ।
- उरी में हुए आतंकी हमले की वजह से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने पाक कलाकारों का भारत में रहने पर विरोध किया हैं।
- MNS द्वारा सभी पाक कलाकारों को जल्द से जल्द भारत छोड़ने के लिए भी कहा गया था।
- फवाद खान और माहिरा खान ये सभी कलाकार जल्द ही भारत नहीं छोड़ते है तो इन कलाकारों की फिल्म की शूटिंग रोक दी जाएगी।
- इस पर पाक कलाकारों ने कहा है कि हम भारत के लिए प्यार और शांति की दुआ करते हैं।
- यह सरकार को ही यह करना चाहिए की किसे यहां काम करने की इजाजत देनी है और किसे नहीं।
- करण जौहर, हंसल मेहता, अनुराग कश्यप, वरुण धवन और राकेश ओमप्रकाश मेहरा भी पाक कलाकारों का समर्थन कर चुके है।
- इस सभी ने कहा है कि पाकिस्तान गद्दार है, यह भारत का कभी नहीं हो सकता है।