जम्मू कश्मीर में होने वाले आतंकी हमले से पूरा देश आश्चर्य में है बीते हुए दिनों में करीब 18 सैनिक शहीद हुए और अधिकतर सैनिको कि इस हमले में घायल होने की जानकारी मिली ।
उरी अटैक से साजिद खान की यह शर्मनाक बात सुनकर लोग हैरान हुए :
- साजिद का बयान वाकई शर्मनाक देखने को मिला ।
- इस घटना के बारे में एक पत्रकार ने साजिद खान से सवाल पूछा।
- साजिद ने कहा कि इस बारे में बात करने के लिए यह सही मंच नहीं है।
- उन्होंने बोला हम यहाँ अपनी किताब लांच करने कि बात करने लिए आए है ।
- साजिद को देश के लिए अपनी जान गवा देने वाले शहीदों के लिए बोल देते तो क्या फर्क पद जाता ।
- सजिद से पत्रकारो का एक सवाल था ।
- हालांकि शहीदों की शहादत पर चंद अलफाज बोलने से ज्यादा कोई इवेंट महत्वपूर्ण हो सकता
इस घटना पर अभिनेता अमिताभ बच्चन ने इन शहीदों के लिए अपने शब्द कहे :
- इस घटना में अमिताभ बच्च्न ने अपने इवेंट्स के दौरान उरी हमले कि निन्दा करते हुए अपने अलफ़ाज कहे।
- हालांकि इस घटना के दौरान अपने अलफ़ाजो के जरिए श्रद्धांजलि दी ।
- और उन्होंने कहा की इन सैनिको ने देश के लिए कितना कुछ किया ।
- यहाँ साजिद इन सहिदो के लिए दो शब्द न बोल पाए ।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें