जोधपुर का डिस्ट्रिक्ट सेशन कोर्ट सलमान खान के आर्म्स एक्ट केस में आज अपना फैसला सुना सकता है. बता दें कि सलमान खान पर साल 1998 में दो काले हिरणों का शिकार करने का आरोप लगा था बताया जाता है कि सलमान को दो लोगों ने यह अपराध करते देखा था.
शिकार करने वाली बंदूक का लाइसेंस हो चुका था एक्सपायर :
- मशहूर अभिनेता सलमान खान ने वर्ष 1998 में एक अपराध किया था.
- जिसके तहत उन्होंने शिकार करते हुए एक काले हिरन को मार डाला था.
- जिस बन्दूक का प्रयोग शिकार करने के लिए किया गया है,
- बताया जाता है कि उसका लाइसेंस एक्सपायर हो चुका था.
- यही नही.22 रायफल और .32 रायफल का प्रयोग कर किया था काले हिरण का शिकार.
- आपको बता दें कि इस अपराध को अंजाम देते वक़्त दो लोगो ने सलमान को देखा था.
- आपको बता दें कि इन दोनों गवाहों के नाम चोगाराम और शेराराम हैं.
- इस मामले में यह दोनों आधिकारिक तौर पर अपनी गवाही दे चुके हैं.
- आपकोा बता दें कि मारे गए हिरण का पोस्टमार्टम किया गया था.
- जिसमें भी पुष्टि हुई थी की गोली सलमान खान की बन्दूक से निकली थी.
- जिसके बाद यह मामला कई सालों से कोर्ट में चल रहा है.
- जिसके बाद आज इस मामले में फैसला सुनाया जा सकता है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें