Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

अपने बयान पर ‘सुलतान’ ने अभी तक नही मांगी माफ़ी

salman khan

बॉलीवुड केे सुपरस्‍टार सलमान खान आजकल अपने एक विवादित बयान की वजह से चर्चाओं में है। अपनी आने वाली सुल्‍तान के प्राेेमोशन करने के लिए स्‍पॉट वॉय डॉट कॉम को दिये एक इंटरव्‍यू के दौरान जब उनसे सुल्‍तान की शूंंटिग के बारे में पूछा गया था तो उन्‍होने कहा था कि इस फिल्‍म के कई सीन्‍स को शूट करने के बाद उन्‍हे ऐसा लगा कि उनके साथ किसी ने रेप कर दिया हो।

सलमान खान के इसी बयान की वजह से हिसार की एक रेप पीड़िता ने उन पर 10 करोड़ रूपये की मानहानि का दावा ठाेेका है। पीड़िता के वकील रजत कल्सन की ओर से सलमान को लीगल नोटिस भेजा गया है। हिसार के रेप पीड़िता ने सलमान खान को अपने वकील रजत कल्सन के जरिये नोटिस भेज कर कहा है कि मुझे सलमान खान के इस बयान के बारे में मीडिया के जरिए पता चला है। उन्होंने रेप पीड़ित के दर्द का मजाक बनाया है।

इसके अतिरिक्‍त महिला सुरक्षा को लेकर काम करने वाले तमाम सगंठन सलमान खान का विरोध कर रहे है। राष्‍ट्रीय महिला आयोग की अध्‍यक्ष ललिता कुमार मंगलम ने अभी कुछ दिन पहले ही सलमान खान से उनके रेप विक्टिम वाले बयान पर जवाब मांगा था।

अब खबर आ रही है कि सलमान खान ने राष्‍ट्रीय महिला आयोग की अध्‍यक्ष को जो जवाब दिया है उसमे उन्‍होंने मांंफी नही मांगी है। सलमान खान ने महिला आयोोग को जवाब भेजा है जिसमें एनसीडब्‍लयू की कानूनी टीम जवाब देगी।

गौरतलब है कि इससे पहले  नेशनल वुमन कमीशन की अध्‍यक्ष ललिता मंंगलम ने कहा था कि आयोग ने सलमान खान को एक चिट्टी लिखी थी जिसमें उनसे पूछा गया था कि उन्‍होने इस तरह का बयान क्‍याेे दिया। नेशनल वुमन कमीशन की अध्‍यक्ष ललिता मंगलम के अलावा बीजेपी की नेता शायना एनसी ने भी सलमान खान के इस बयान की कड़ी आलोचना की थी। उन्‍होने कहा था कि सलमान खान को अपने इस बयान की वजह से देशवासियों से माफी मांंगनी चाहिए।

Related posts

सलमान को क्रिकेटर बनाना चाहते थे पिता सलीम खान!

Nikki Jaiswal
8 years ago

Its time to welcome fresh talent in Bollywood- Chetan Dahiya

Desk
5 years ago

अभिषेक की एक्स गर्लफ्रेंड रानी ने की ऐश्वर्या से मुलाकात!

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version