बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान के चाहने वालो के लिए यह खबर खुशखबरी से कम नहीं है। उन्हें यहाँ जोधपुर हाईकोर्ट ने 15 साल पुराने काला हिरण मामले में बरी कर दिया है। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने सलमान खान पर लगी छह साल की सजा को भी खत्म कर दिया है। अब सलमान खान को जेल नहीं जाना पड़ेगा।
रजा मुराद ने जताई ख़ुशी :
- अभिनेता रजा मुराद ने अदालत के इस फैसले पर अपनी खुशी जाहिर की।
- उन्होंने कहा कि आप दोनों मामलों से बरी हो गए हैं, अब तो शादी कर लीजिए।
- गौरतलब है कि यह केस तब का है जब फिल्म ‘हम साथ साथ है’ की शूटिंग जोधपुर में चल रही थी।
- सलमान पर आरोप है कि 28 सितंबर 1998 को उन्होंने दो चिंकारा हिरण के शिकार किए थे।
- इस मामले में सलमान के अलावा बॉलीवुड सितारे सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम आरोपी हैं।
- सलमान और 4 अन्य के खिलाफ मामले जोधपुर पुलिस ने दर्ज किए थे।
- इनमें से तीन मामले काले हिरण के शिकार के थे जबकि सलमान खान के खिलाफ अवैध हथियार रखने का था।
- चिंकारा या काला हिरण भारतीय वन्य जीव अधिनियम के तहत संरक्षित जीव हैं।
- जोधपुर की निचली अदालत ने 10 अप्रैल को सलमान खान को मामले में दोषी पाया था।