जोधपुर डिस्ट्रिक्ट सेशन कोर्ट ने काले हिरण शिकार मामले में सलमान सहित सारे आरोपियों को 25 जनवरी को कोर्ट में पेश होने को कहा था.कोर्ट ने सुनवाई को 27 जनवरी तक के लिए टाल दिया है.सलमान खान,तब्बू ,सैफ अली खान और सोनाली बेंद्रे इस मामले में आरोपी हैं.जोधपुर का डिस्ट्रिक्ट सेशन कोर्ट सलमान खान के आर्म्स एक्ट केस में 18 जनवरी को फैसला आ चुका है जिसमें उन्हें बरी कर दिया गया है.सलमान खान पर साल 1988 में दो काले हिरणों का शिकार करने का आरोप हैं.इस पर कोर्ट में सुनवाई चल रही है.
आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था
- आर्म्स एक्ट के तहत सलमान खान को बरी कर दिया गया है.
- काले हिरण के शिकार परर आभी भी सुनवाई चल रही है.
- ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था की सलमान खान का वकील
- बुधवार को सलमान खान के कोर्ट ना पहुँचने के तहत एक याचिका दायर करें.
- सलमान खान के वकील हस्तीमल सारास्वत ने बोला था.
- अभी साफ़ नहीं हो पाया है की सलमान बुधवार को कोर्ट पहुंचेंगें या नहीं.
अगली सुनवाई 27 जनवरी को
- कोर्ट ने सुनवाई को 27 जनवरी तक के लिए टाल दिया है.
- 27 को सारे आरोपियों के कोर्ट में बयान दर्ज होंगें.
- .22 रायफल और .32 रायफल का प्रयोग कर किया था काले हिरण का शिकार.
- इस मामले में सलमान खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
- शिकार करते हुए उन्हें दो लोगों ने देखा है.
- जिसकी आधिकारिक तौर पर गवाही हो चुकी है.
चोगाराम और शेराराम ने सलमान खान को अवैध शिकार करते देखा
- भवन सिंह भाति और रजत कुमार मिश्रा इस केस की पैरवी पक्ष विपक्ष से कर रहे हैं.
- काले हिरण के पोस्त्मोरटम में भी पुष्टि हुई थी की गोली सलमान खान की बन्दूक से निकली है.
- आने वाला फैसला बेहद अहम रहेगा सलमान खान की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.
- सलमान खान इस केस के अलावा हिट एंड रन केस के भी आरोपी हैं.