सुपरस्टार सलमान खान ने बीते दिन रक्षाबंधन पर अपनी बहनों अलविरा खान अग्निहोत्री और अर्पिता खान शर्मा के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। उस दौरान उनकी मुंहबोली बहन श्वेता रोहिरा ने भी उन्हें राखी बांधी।
एक साथ दिखा पूरा परिवार :
- रक्षाबंधन का यह कार्यक्रम सलमान की छोटी बहन अलविरा अग्निहोत्री के घर पर हुआ था।
- इस अवसर पर सलमान खान के साथ उनके छोटे भाई सोहेल खान भी पहुंचे।
- इस दौरान सोहेल की ख़ास बात रही उनकी टी-शर्ट जिस पर ‘Being Bhai` लिखा हुआ था।
- अरबाज खान कुछ ज़रूरी काम से बाहर होने के कारण रक्षाबंधन के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके थे।
- अर्पिता खान शर्मा ने ट्विटर पर रक्षाबंधन पर हुए जश्न की कुछ तस्वीरें शेयर की है।
जॉली एलएलबी 2 की शूंटिग के दौरान अक्षय कुमार के साथ दिखाई दिये नवनीत सहगल
- अर्पिता ने सलमान को कहा कि आपको जितना धन्यवाद दूं कम है क्युंकी आप इस दुनिया के सबसे अच्छे भाई हैं।
- इसके बाद एक और पोस्ट में उन्होंने सोहेल खान के साथ भी अपनी तस्वीर शेयर की।
- इस दौरान पूरा खान परिवार एक साथ दिखाई दिया।
- अरबाज़ की पत्नी मलाइका इस कार्यक्रम से गायब रही।
- हालंकि उनकी बहन अर्पिता अरोड़ा ने कार्यक्रम में शिरकत की।
- इस मौके पर सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वन्तूर भी मौजूद रहीं।
- गौरतलब है कि सलमान और यूलिया के प्यार के चर्चे इन दिनों फिल्मी गलियारों में गूंज रहे है।